रियाद सीजन में कॉम्बैट फील्ड जोन में इस वक्त बेहद दिलचस्प मन्ज़र देखने को मिला है जब शूटिंग फील्ड में बाप और बेटे को आमने सामने देखा गया।
सऊदी अरब के अल अरबिया की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना महामारी की वजह से 2 साल से शूटिंग राउंड को आयोजित नहीं किया जा सका था। मगर इस साल अन्य गतिविधियों के साथ-साथ शूटिंग की प्रतिस्पर्धा प्रतियोगिता को भी आयोजित किया गया है।
शूटिंग फील्ड के मैदान में सऊदी नागरिक अब्दुल्लाह अल रशीद के बीच में मुकाबला किसी और के नहीं बल्कि उनके अपने बेटे रियान के साथ था।
50 साल से ज्यादा उम्र के अब्दुल्ला ने कैबिनेट में विशेष परिधान पहने हुए थे वह बर्तन को हवा में उड़ाए जाने के इंतजार में टकटकी लगाए हुए थे ताकि वह अपने गन से उसे निशाना बना सकें।
अब्दुल्ला के बयान के मुताबिक इस जोन में सबसे अच्छी चीज हथियारों के प्रदर्शन है और फिर शूटिंग फील्ड है अब्दुल्ला ने अपना बयान देते हुए बताया कि वह अपने शूटिंग के शौक की वजह से देश से बाहर भी सफर कई बार कर चुके हैं।
अब्दुल्लाह अल रशीद के बेटे रियान बताते हैं कि डिस शूटिंग रियाद सीजन की सबसे ज्यादा खूबसूरत गतिविधियों में से एक है रिहान का कहना है कि उन्हें अपने पिता को देखकर शूटिंग का शौक पैदा हुआ था उन्होंने कहा कि यह पहला मौका आने वाला है जब सऊदी अरब में इस स्तर पर प्रोफेशनल तरीके से शूटिंग मुकाबले आयोजित किए जा रहे हैं।