Connect with us

Saudi Arab

दूसरे देश में रहते हुए भी सऊदी अरब में कारोबार करना अब हो गया आसान

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 06T181153.516

सऊदी अरब में निवेश मंत्रालय के द्वारा देश से बाहर रहने वाले लोग जो सऊदी अरब में कारोबार करना चाहते हैं उन के लिए कानूनी प्रक्रिया को आसान बना दिया गया है।

view Mecca Saudi Arabia

अतीत में इन्वेस्टर को कारोबार शुरू करने के लिए एक लंबी कार्रवाई करनी पड़ती थी और देश में आए बिना बात नहीं बन पाती थी वह लोग जो देश से बाहर रहते हुए सऊदी अरब में कारोबार को शुरू करना चाहते हैं उनके लिए लाइसेंस की प्रक्रिया को आसान करने के बाद यह काम आसान बन जाएगा।

Advertisement

saudi arabia announces three year travel ban for citizens visiting red list countries including india

सऊदी अरब की एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक अरब दुनिया के सबसे बड़े अर्थव्यवस्था में करो बार स्थापित करने के लिए अब केवल तीन कदम जरूरी होंगे सऊदी निवेश मंत्रालय की तरफ से विदेश मंत्रालय और वाणिज्य मंत्रालय के सहयोग के साथ किए जाने वाले इनिशिएटिव से कारोबारी लाइसेंस ज्यादा तेजी से जारी किए जाएंगे।

shutterstock 1224851173 scaled 1

निवेशकों को सबसे पहले विदेश मंत्रालय से अनुबंध के लिए के दरख्वास्त करनी होगी जिसके बाद वह निवेश की वेबसाइट पर कारोबार करने वाले लाइसेंस के लिए दरख्वास्त दे सकेंगे।

निवेश को तीसरे चरण में कारोबार के अनुबंध प्रमाणीकरण करने के लिए और वाणिज्य मंत्रालय के तहत कमर्शियल रजिस्ट्रेशन जारी करने की जरूरत होगी।

Advertisement