ताइफ़ नगर पालिका के द्वारा संगीन उल्लंघन किए जाने पर असीर इलाके में स्थित एक बेहद मशहूर रेस्टोरेंट को बंद करा दिया गया है।
सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक रेस्टोरेंट् में सफाई की बेहद कमी देखी गई है और इसके अलावा गैर मानक वाले गोश्त और मुर्गियों का इस्तेमाल भी इस रेस्टोरेंट के अंदर किया जा रहा था रेस्टोरेंट के किचन में जाकर जब जांच पड़ताल की गई तो वहां पर कर्मचारियों के सोने के लिए बिस्तर रखे हुए थे।
नगर पालिका के द्वारा बताया गया है कि रेस्टोरेंट के प्रशासन के द्वारा किचन के पास कर्मचारियों के सोने के लिए काफी अच्छे प्रकार से व्यवस्था कर रखी गई थी। वहां पर चारपाई का इंतजाम भी था जो कि नगरपालिका के नियमों का सख्त उल्लंघन है।
रेस्टोरेंट के अंदर साफ सफाई का इंतजाम बहुत ही बेकार था जगह जगह पर गंदगी दिखाई दे रही थी जबकि कर्मचारियों में से कुछ के पास स्वास्थ्य कार्ड भी उपलब्ध नहीं थे।
रेस्टोरेंट्स को सील कर दिया गया है जबकि यहाँ पर ज़ब्त की जाने वाले सभी सामग्रियों को नष्ट कर दिया गया है। कर्मचारियों को गिरफ्तार करके उन्हें संबंधित एजेंसी के हवाले कर दिया गया है जबकि आगे की कार्रवाई के लिए रेस्टोरेंट के मालिक को बुलाया गया है।