Connect with us

Saudi Arab

सऊदी वालों ने लगाया बच्चों के खिलौने का दुनिया का सबसे बड़ा मेला

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 07T113208.471

सऊदी अरब की राजधानी रियाद में बच्चों के खिलौने का दुनिया का सबसे बड़ा मेला लगाया गया है।

resizer.wafyapp.com

सऊदी अरब की न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक रियाद सीज़न 2021 के तहत यह फेस्टिवल “एक्सप्लोर प्ले एंड शॉप” के शीर्षक के साथ आयोजित किया गया है। इस फेस्टिवल में खिलौने बनाने वाले दुनिया के सबसे प्रचलित मशहूर कंपनियां शामिल हो रही है। इन कंपनियों में डिज्नी, मेटल गेम,

Advertisement

बताया जा रहा है कि यह फेस्टिवल 12 नवंबर से 21 नवंबर तक जारी रहने वाला है इस फेस्टिवल में शामिल होने वाले लोगों को 19 अंतरराष्ट्रीय ब्रांड से संबंधित जानकारी को हासिल करने का मौका मिल सकेगा जो कि 500 से ज्यादा नए गेम को लॉन्च कर चुके है।

1291261 1305743010

सऊदी अरब के मशहूर खिलौनों की कंपनी “हयाती गर्ल” के प्रबंधन सारा असद ने अरब न्यूज़ से बात करते हुए बताया कि उनकी कंपनी के द्वारा इस फेस्टिवल में 7 ऐसी जगहों को व्यवस्थित किया गया है जिनमें प्रवेश कर चुके बच्चों को महसूस होगा कि जैसे वह भी एक शहजादे या शहजादी हों।

2917886 1659782430

उन्होंने बताया कि यहाँ पर 4 ऐसे कॉर्नर व्यवस्थित किया गया है जहां पर बच्चियां अपने हाथों से बनाई गई तस्वीरों को तैयार कर सकती हैं एक तरफ पार्लर बनाया गया है जहां वह खुद नेल पॉलिश लगा सकती हैं और शहजादी वाला ताज पहन सकती हैं जबकि एक कॉर्नर ऐसा होगा जहां पर वह शहजादी वाले कपड़े पहन सकती हैं और अपनी तस्वीरें खिंचवा सकती हैं।

Advertisement