Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब ने मित्र देश बांग्लादेश को दिया कोरोना वैक्सिन का तोहफा

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 07T113855.953

सऊदी अरब की तरफ से बांग्लादेश को कोरोना महामारी से निपटने के लिए 15 लाख ख़ुराक का तोहफा दिया गया है।

Vaccine India 3

सऊदी अरब के आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी दूतावास के द्वारा ट्विटर पर बयान जारी करते हुए कहा गया है कि ढाका में सऊदी अरब के राजदूत ईशा बिन यूसुफ अल दहीलान के द्वारा कोरोना वैक्सिन की 15 लाख खुराक सऊदी सरकार की तरफ से बांग्लादेश को तोहफे के तौर पर पेश की है।

Advertisement

252614093 2968879076760659 4879550246340464708 n

सऊदी अरब के दूतावास के द्वारा बयान जारी करते हुए कहा गया है कि सऊदी अरब बांग्लादेश के साथ भाईचारे के रिश्ते के तकाज़े को पूरा करते हुए उसे वैक्सीन की खुराक प्रदान कर रहा है। कोरोना महामारी के अंतरराष्ट्रीय कोशिशों में भी सऊदी अरब काफी ज्यादा हिस्सा ले रहा है। वैक्सीन का तोहफा इस सिलसिले की एक अहम कड़ी बताया जा रहा है।

bangla 2

ढाका में एक विशेष समारोह आयोजित किया गया है जिसमें बांग्लादेश के विदेश मंत्री बांग्लादेश के स्वास्थ्य मंत्री और बादशाह सलमान सहायता और सेवा सेंटर के चिकित्सीय संस्थान के डायरेक्टर प्रतिनिधिमंडल बांग्लादेशी अधिकारी और स्थानीय संचार मीडिया भी मौजूद थे।

Advertisement