Connect with us

Saudi Arab

भारतीय प्रवासी जो सऊदी के मस्जिद में 38 सालों से इमाम था,को सऊदीयों ने फेयरवेल कर दिए नायाब तोहफे, सभी की आँखे हुई नम

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 07T114527.970

अलजुफ़ इलाके के अल करीयाद कमिश्नरी के एक सऊदी परिवार के द्वारा अपने भारतीय विदेशी अप्रवासी के सम्मान में एक बेहद शानदार फेयरवेल का आयोजन किया गया है और उन्होंने अपने इंडियन प्रवासी कर्मचारी के साथ अपनी मोहब्बत की मिसाल बना दी है।

1291121 701083910

सऊदी अरब के अल अखबारियां की रिपोर्ट के मुताबिक इंडियन नागरिक शेख सईद आलम दीन है और वह अल करियात की एक मस्जिद में इमामत के फर्ज को अंजाम दे रहे थे।

Advertisement

16 immam 3
जब उन्होंने अपने देश वापस जाने का फैसला किया तो ना सिर्फ यह कि उनके नियोक्ता के परिवार के द्वारा उनके सम्मान में फेयरवेल का आयोजन किया गया है बल्कि अल करियात के नागरिकों के द्वारा भी उनके सम्मान में बेहतरीन तोहफ़े लाए गए।

16 immam 4

इस खास मौके पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह सऊदी अरब को कभी भी भूल नहीं सकते हैं सऊदी अरब की उनके दिल में इज्जत और मोहब्बत हमेशा से है और हमेशा रहेगी।

उनके इस फेयरवेल में इस इलाके के बड़े-बड़े खानदानों से लोग शामिल होने के लिए आए थे। एक छोटे से बच्चे ने एक शेख को गुलदस्ता पेश करते हुए उनके लिए अपनी मोहब्बत का इजहार किया।

सालेह नाम के एक सऊदी नागरिक ने कहा कि शेख सईद ने हमारी मस्जिद के मिम्बर और मेहराब को पूरे 38 सालों तक जिंदा रखा है। सऊदी अरब की जनता उनके इस एहसान को कभी भी भूल नहीं सकती है हम उन्हें जी जान से पसंद करते हैं।

Advertisement