अलजुफ़ इलाके के अल करीयाद कमिश्नरी के एक सऊदी परिवार के द्वारा अपने भारतीय विदेशी अप्रवासी के सम्मान में एक बेहद शानदार फेयरवेल का आयोजन किया गया है और उन्होंने अपने इंडियन प्रवासी कर्मचारी के साथ अपनी मोहब्बत की मिसाल बना दी है।
सऊदी अरब के अल अखबारियां की रिपोर्ट के मुताबिक इंडियन नागरिक शेख सईद आलम दीन है और वह अल करियात की एक मस्जिद में इमामत के फर्ज को अंजाम दे रहे थे।
जब उन्होंने अपने देश वापस जाने का फैसला किया तो ना सिर्फ यह कि उनके नियोक्ता के परिवार के द्वारा उनके सम्मान में फेयरवेल का आयोजन किया गया है बल्कि अल करियात के नागरिकों के द्वारा भी उनके सम्मान में बेहतरीन तोहफ़े लाए गए।
इस खास मौके पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह सऊदी अरब को कभी भी भूल नहीं सकते हैं सऊदी अरब की उनके दिल में इज्जत और मोहब्बत हमेशा से है और हमेशा रहेगी।
उनके इस फेयरवेल में इस इलाके के बड़े-बड़े खानदानों से लोग शामिल होने के लिए आए थे। एक छोटे से बच्चे ने एक शेख को गुलदस्ता पेश करते हुए उनके लिए अपनी मोहब्बत का इजहार किया।
सालेह नाम के एक सऊदी नागरिक ने कहा कि शेख सईद ने हमारी मस्जिद के मिम्बर और मेहराब को पूरे 38 सालों तक जिंदा रखा है। सऊदी अरब की जनता उनके इस एहसान को कभी भी भूल नहीं सकती है हम उन्हें जी जान से पसंद करते हैं।