Connect with us

Saudi Arab

ऑनलाइन खरीदारी में ऐसे होता है फ्रॉड, आईफोन के जगह आया पत्थर और साबुन

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 07T115442.091

सऊदी अरब के एक नागरिक के द्वारा ऑनलाइन साइट के जरिए से आईफोन थर्टीन प्रो मैक्स मंगाया गया था और जब उसका पार्सल उसके पास आया तो और उसने बड़े ही उत्साह के साथ अपने उस पार्सल को खोला तो वह हैरान रह गया था यह देखकर कि आई फोन के डब्बे के अंदर आई फोन ना होकर उसके डिब्बे के अंदर साबुन और पत्थर थे यह देखकर वह सुन्न रह गया था।

thumbnail iphone soa 101321121841

बता दें कि ऑनलाइन कारोबार में धोखाधड़ी के कई मामले सामने आते रहते हैं।

Advertisement

image

सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय नागरिक के द्वारा बताया गया है कि उसने आईफोन 13 प्रो मैक्स की ऑनलाईन खरीदारी की है जिसकी कीमत तकरीबन 5 हज़ार रियाल से ज़्यादा था।

ezgif.com gif maker 99

एक व्यक्ति के साथ सम्पर्क किया गया जिसने ऑनलाईन आईफोन को बेचने की पेशकश की थी।

apple 61738c7b6c703

स्थानीय नागरिक ने बताया कि जब उसने बेहद एक्साइटमेंट के साथ अपने पार्सल को खोलकर देखा तो उसमें नए आईफोन के बजाय साबुन और पत्थर निकले स्थानीय नागरिक ने संबंधित एजेंसी में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

Advertisement

 

खयाल रहे कि सऊदी वाणिज्य मंत्रालय बार-बार इस बात के लिए चेतावनी देता रहता है कि कोई भी स्थानीय नागरिक या यहां पर रहने वाला विदेशी प्रवासी ऑनलाइन कोई भी चीज किसी भी गैर रजिस्टर्ड एजेंसी से ना खरीदे।

Advertisement