सऊदी अरब के एक नागरिक के द्वारा ऑनलाइन साइट के जरिए से आईफोन थर्टीन प्रो मैक्स मंगाया गया था और जब उसका पार्सल उसके पास आया तो और उसने बड़े ही उत्साह के साथ अपने उस पार्सल को खोला तो वह हैरान रह गया था यह देखकर कि आई फोन के डब्बे के अंदर आई फोन ना होकर उसके डिब्बे के अंदर साबुन और पत्थर थे यह देखकर वह सुन्न रह गया था।
बता दें कि ऑनलाइन कारोबार में धोखाधड़ी के कई मामले सामने आते रहते हैं।
सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय नागरिक के द्वारा बताया गया है कि उसने आईफोन 13 प्रो मैक्स की ऑनलाईन खरीदारी की है जिसकी कीमत तकरीबन 5 हज़ार रियाल से ज़्यादा था।
एक व्यक्ति के साथ सम्पर्क किया गया जिसने ऑनलाईन आईफोन को बेचने की पेशकश की थी।
स्थानीय नागरिक ने बताया कि जब उसने बेहद एक्साइटमेंट के साथ अपने पार्सल को खोलकर देखा तो उसमें नए आईफोन के बजाय साबुन और पत्थर निकले स्थानीय नागरिक ने संबंधित एजेंसी में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
खयाल रहे कि सऊदी वाणिज्य मंत्रालय बार-बार इस बात के लिए चेतावनी देता रहता है कि कोई भी स्थानीय नागरिक या यहां पर रहने वाला विदेशी प्रवासी ऑनलाइन कोई भी चीज किसी भी गैर रजिस्टर्ड एजेंसी से ना खरीदे।