Connect with us

Saudi Arab

2030 तक पर्यटकों की तादाद का लक्ष्य ऐसे होगा पूरा

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 07T121839.808

वैश्विक सैनिक कोऑपरेटिव ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा बताया गया कि सऊदी अरब और मध्य पूर्व में सऊदी विजन 2030 के पूरा होने पर पर्यटकों की तादाद करीब 19 करोड़ पचास लाख तक बढ़ जाने वाली हैं।

1000x 1 1

सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक एजेंसी के द्वारा बताया गया है कि इस वक्त सऊदी अरब के पूर्व में सालाना तौर पर करीब सात करोड़ पर्यटक आते हैं। सऊदी विजन 2030 के पूरा होने तक अर्थव्यवस्था के साथ पर्यटन में जबरदस्त वृद्धि होने वाली है।

Advertisement

एजेंसी के द्वारा बताया गया है कि मध्य पूर्व दुनिया का मध्यम इलाका है जहाँ पर पूरी दुनिया के व्यापार का गुजरना होता है। मध्य पूर्व में अतिरिक्त सुविधा को प्रदान करने के साथ यह इलाका दुनिया के आकर्षण का केंद्र बन चुका है।

2221951 1423641180 copy

एजेंसी के द्वारा बताया गया है कि दुनिया की जरूरत का करीब 35 प्रतिशत तेल मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका से प्रदान किया जाता है।

caption

इलाके में विकास कार्यों की रफ्तार और ग्रीन इनीशिएटिव की वजह से बेहद मजबूत अर्थव्यवस्था फल फूल रही है।

Advertisement