झुर्रियां और होठों का रूखापन हो जाना ना सिर्फ तकलीफ देता है बल्कि यह हमारे चेहरे से चेहरे की चमक और खूबसूरती को भी छीन लेता है ना सिर्फ होंठ बल्कि मुंह के किनारे पर भी झुर्रियां दिखने लग जाती हैं। त्वचा के अंदर मौजूद कोलाजिन की कमी की वजह से भी झुर्रियां पड़ने लग जाती हैं। तंबाकू का इस्तेमाल करना शरीर के अंदर पानी की कमी होना या फिर चेहरे को धूप से ना बचाना इन सभी स्थिति में हमें झुर्रियां पड़ने की संभावना काफी अधिक होती है।
अपने लाइफ़ स्टाइल में कुछ परिवर्तन करके अपने होठों को बेहद खूबसूरत और चेहरे पर झुरिया पड़ने को रोका जा सकता है।
रोजाना के आधार पर होठों के लिए मॉइश्चराइजर और सूरज की किरणों से सुरक्षित रखने वाली क्रीम का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी होता है होठों के आसपास बालों को वैक्स के जरिए से हटाने से परहेज करें और इसकी जगह पर दूसरे तरीकों को अपनाएं।
तंबाकू का सेवन करने से होठों के आसपास झुर्रियां दिखने लग जाती हैं और होठों में बेहद रूखापन पैदा हो जाता है इसके अलावा होंठ काफी ज्यादा काले भी नजर आने लगते हैं।
खाने में ऐसी चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए जिसमें एंटीऑक्सीडेंट मौजूद हो जैसे कि अनार कीवी गोभी और विभिन्न प्रकार की फ़लियाँ।
लिपस्टिक को बहुत ज्यादा रगड़ कर लगाने से भी मना किया जाता है क्योंकि यह त्वचा को सांस लेने से रोक देती है।
पिछले कुछ साल से बोटॉक्स का रिवाज बहुत ज्यादा हो गया है इसके जरिए होंठों के किनारे पर इंजेक्शन लगाया जाता है जिससे झुर्रियों में कमी हो जाती है। रक्त कोशिकाओं से निकाले गए प्लाज्मा को भी होंठों में इनजेक्ट कर दिया जाता है। जो कि त्वचा में कोलोजन की पैदावार को बढ़ाने में मदद करता है इस अमल से त्वचा लचकदार हो जाती है।