Connect with us

Saudi Arab

होंठों का रूखापन और झुर्रियों कैसे पाया जाए छुटकारा

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 07T123000.644

झुर्रियां और होठों का रूखापन हो जाना ना सिर्फ तकलीफ देता है बल्कि यह हमारे चेहरे से चेहरे की चमक और खूबसूरती को भी छीन लेता है ना सिर्फ होंठ बल्कि मुंह के किनारे पर भी झुर्रियां दिखने लग जाती हैं। त्वचा के अंदर मौजूद कोलाजिन की कमी की वजह से भी झुर्रियां पड़ने लग जाती हैं। तंबाकू का इस्तेमाल करना शरीर के अंदर पानी की कमी होना या फिर चेहरे को धूप से ना बचाना इन सभी स्थिति में हमें झुर्रियां पड़ने की संभावना काफी अधिक होती है।

dry lips

अपने लाइफ़ स्टाइल में कुछ परिवर्तन करके अपने होठों को बेहद खूबसूरत और चेहरे पर झुरिया पड़ने को रोका जा सकता है।

Advertisement

ezgif.com gif maker 100

रोजाना के आधार पर होठों के लिए मॉइश्चराइजर और सूरज की किरणों से सुरक्षित रखने वाली क्रीम का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी होता है होठों के आसपास बालों को वैक्स के जरिए से हटाने से परहेज करें और इसकी जगह पर दूसरे तरीकों को अपनाएं।

lip wrinkles

तंबाकू का सेवन करने से होठों के आसपास झुर्रियां दिखने लग जाती हैं और होठों में बेहद रूखापन पैदा हो जाता है इसके अलावा होंठ काफी ज्यादा काले भी नजर आने लगते हैं।

products causing wrinkles

खाने में ऐसी चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए जिसमें एंटीऑक्सीडेंट मौजूद हो जैसे कि अनार कीवी गोभी और विभिन्न प्रकार की फ़लियाँ।

Advertisement

 

लिपस्टिक को बहुत ज्यादा रगड़ कर लगाने से भी मना किया जाता है क्योंकि यह त्वचा को सांस लेने से रोक देती है।

11504 Can You Really Rub a Wrinkle Into Your Face 1296x728 header

पिछले कुछ साल से बोटॉक्स का रिवाज बहुत ज्यादा हो गया है इसके जरिए होंठों के किनारे पर इंजेक्शन लगाया जाता है जिससे झुर्रियों में कमी हो जाती है। रक्त कोशिकाओं से निकाले गए प्लाज्मा को भी होंठों में इनजेक्ट कर दिया जाता है। जो कि त्वचा में कोलोजन की पैदावार को बढ़ाने में मदद करता है इस अमल से त्वचा लचकदार हो जाती है।

Advertisement