Connect with us

Saudi Arab

त्वककलना दिखाने की माँग पर विदेशी प्रवासी ने सिक्युरिटी अधिकारी को निकाला नौकरी से

saudi0515 coverimage

प्राइवेट कंपनी में उच्च पदों पर नियुक्त विदेशी प्रवासी से त्वककलना एप्लीकेशन दिखाने की मांग करने पर सऊदी सिक्योरिटी अधिकारी को नौकरी से हाथ धोना पड़ा।

सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक संबंधित सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि वह पिछले 5 सालों से नौकरी पर था

Advertisement

नौकरी से निकाले जाने वाले सिक्योरिटी अधिकारी ने बताया कि कंपनी में उच्च पद पर नियुक्त विदेशी

1199231 977548007

प्रवासी ने हमेशा ही मुझे निशाने पर रखा हुआ था।

वह जब भी ऑफिस में आता था तो मुझे बुरा भला जरूर कहता था कई बार वह जानबूझकर मुझसे सफाई करने के लिए कहता था।

Advertisement

एक दिन जब आया तो मैंने नियम के मुताबिक अंदर प्रवेश करने की इजाजत देने से पहले उस व्यक्ति से त्वककलना दिखाने के लिए कहा था

इस छोटी सी बात पर वह बेहद गुस्सा हो गया और मुझसे यह कहता हुआ अंदर चला गया कि तुम्हें अच्छे से देख लूंगा आज तो तुम्हारे खिलाफ कार्रवाई करनी ही पड़ेगी।

और कुछ ही देर के बाद मुझे खबर मिलती है कि मुझे नौकरी से निकाल दिया गया है। मुझे मेरे कुसूर भी नही बताया गया और ना ही मुझे मेरे अधिकार दिए गए हैं।

Advertisement

 

उसने बताया कि मेरी उम्र 35 साल है और मेरी कमाई से ही घर का पूरा खर्चा चलता था।

मुझे बिना मेरी गलती बताए नौकरी से निकाल दिया गया। मानव संसाधन के द्वारा मुझे यकीन दिलाया गया है कि मुझे इन्साफ मिलेगा।

Advertisement