प्राइवेट कंपनी में उच्च पदों पर नियुक्त विदेशी प्रवासी से त्वककलना एप्लीकेशन दिखाने की मांग करने पर सऊदी सिक्योरिटी अधिकारी को नौकरी से हाथ धोना पड़ा।
सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक संबंधित सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि वह पिछले 5 सालों से नौकरी पर था
नौकरी से निकाले जाने वाले सिक्योरिटी अधिकारी ने बताया कि कंपनी में उच्च पद पर नियुक्त विदेशी
प्रवासी ने हमेशा ही मुझे निशाने पर रखा हुआ था।
वह जब भी ऑफिस में आता था तो मुझे बुरा भला जरूर कहता था कई बार वह जानबूझकर मुझसे सफाई करने के लिए कहता था।
एक दिन जब आया तो मैंने नियम के मुताबिक अंदर प्रवेश करने की इजाजत देने से पहले उस व्यक्ति से त्वककलना दिखाने के लिए कहा था
इस छोटी सी बात पर वह बेहद गुस्सा हो गया और मुझसे यह कहता हुआ अंदर चला गया कि तुम्हें अच्छे से देख लूंगा आज तो तुम्हारे खिलाफ कार्रवाई करनी ही पड़ेगी।
और कुछ ही देर के बाद मुझे खबर मिलती है कि मुझे नौकरी से निकाल दिया गया है। मुझे मेरे कुसूर भी नही बताया गया और ना ही मुझे मेरे अधिकार दिए गए हैं।
उसने बताया कि मेरी उम्र 35 साल है और मेरी कमाई से ही घर का पूरा खर्चा चलता था।
मुझे बिना मेरी गलती बताए नौकरी से निकाल दिया गया। मानव संसाधन के द्वारा मुझे यकीन दिलाया गया है कि मुझे इन्साफ मिलेगा।