अभिनय हो या मॉर्निंग शो को होस्ट करना हो या फिर अपनी गायकी प्रतिभा दिखाना हो हिरा मानी ने बहुत ही कम समय के अंदर शोबिज़ में अपनी एक अलग पहचान कायम कर लिया है
उन्होंने ज्यादातर ड्रामों में ट्रैजडी रोल अदा किया है और उनका ऐसा कोई ड्रामा नहीं है जिसमें उनको रोता हुआ ना देखा गया हो।
एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि मैं असल जिंदगी में भी अक्सर रो पड़ती हूं
जब हालात नाजुक होते हैं तो ऐसा होता है। सिंगिंग के बारे में उनका कहना है कि गाने का शौक मुझे हमेशा से ही था
“सवारी” गाने का जब मुझे ऑफर आया तो मैं काफी घबरा रही थी कि पता नहीं मैं गा पाऊंगी या नहीं या फिर लोगों को
यह कैसा लगेगा उस वक्त मानी ने मुझे काफी हौसला दिया था और कहा कि तुम्हें सिर्फ गाना गाना है अपने डर को दिल से बिल्कुल निकाल दो मुझे पता है कि तुम गा सकती हो।
जब मैं घर आई तो मैंने मानी से कहा कि मुझे ऐसा लग रहा है
कि मैं काफी छिछोरे अंदाज में गाने पर परफॉर्म करके आई हूं लेकिन मानी ने मुझे इत्मीनान दिलाया कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है और मैं ऐसा करना आगे भी जारी रखूँ।
हेरा मानी अपने हर इंटरव्यू के दौरान अपने पति मानी का जिक्र जरूर से करती हैं वह आज जिस मुकाम पर पहुंचीं हैं अपनी कामयाबी का सारा श्रेय अपने पति को ही देती हैं।
लोग अक्सर मुझसे पूछते भी हैं कि मैं अपनी कामयाबी का सारा श्रेय अपने पति को क्यों देती है
तो मैं एक ही बात यही कहना चाहूंगी कि मानी जैसा दूसरा कोई भी नहीं है। वह पति के तौर, पिता, सपोर्टर, आर्टिस्ट हर रूप में कमाल है।
लोग अक्सर हेरा पर आलोचना करते हैं कि उन्होंने मानी से शादी करने के लिए अपनी दोस्त को धोखा दिया था
इस पर वह कहती हैं कि मानी इतने अच्छे हैं कि अगर वह शादीशुदा मर्द भी होते तो भी मैं उनसे ही शादी करती और इसके लिए मैंने अपनी दोस्त को धोखा दिया है तो इस बात का मुझे कोई भी पछतावा नहीं है।
जिनको आलोचना करना है वह करते रहे मुझे फर्क नहीं पड़ता।