Connect with us

Saudi Arab

बरीदा खजूर फेस्टिवल लाया नौकरी के 4 हज़ार नए मौके

Fac021 08 18T184229.951

बरीदा में आयोजित खजूर फेस्टिवल के आयोजकों द्वारा कहा गया है कि खजूरों की नीलामी अस्थाई

और सीज़नल काम के जरिए रोजगार में करीब चार हजार मौके पैदा करता है।

Advertisement

सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक बरीदा खजूर फेस्टिवल खासतौर से

1199441 1632880946

सऊदी अरब के विजन 2030 के मुताबिक नौजवानों के लिए रोजगार के मौके पैदा करना है।

खजूर फेस्टिवल के दौरान मार्केट में 45 प्रकार की खजूरों की नीलामी की जा रही है जो कि कसीर इलाके में बेहद मशहूर है

Advertisement

इनमें सिकरी, खुलासा, रोताना और शकरा शामिल है। खजूरों की खेती बरीदा और उसके करीबी कस्बों के लोगों के द्वारा

उनके लिए आमदनी का जरिया है।

cmcdmgvvaaar6ke

याद रहे कि कसीर इलाका बरीदा की खजूर अपनी उच्च गुणवत्ता और प्रकार की वजह से देश भर में और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत ही तेजी के साथ मशहूर होती जा रही है।

Advertisement

करीब 400 से भी ज्यादा रेफ्रिजरेटर ट्रक के साथ प्रतिदिन सैकड़ों टन खजूर के लाद कर लाए जाते हैं

1199446 1632072671

जिनमें से कि 25 से ज्यादा खजूर की किसमें शामिल होती हैं। अल कसीर का इलाका रेगिस्तान के लिए बेहद मशहूर है

यहां पर खजूरों के किसान करीब 38 से भी ज्यादा प्रकार के खजूर खेतों में उगाते हैं।

Advertisement