बरीदा में आयोजित खजूर फेस्टिवल के आयोजकों द्वारा कहा गया है कि खजूरों की नीलामी अस्थाई
और सीज़नल काम के जरिए रोजगार में करीब चार हजार मौके पैदा करता है।
सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक बरीदा खजूर फेस्टिवल खासतौर से
सऊदी अरब के विजन 2030 के मुताबिक नौजवानों के लिए रोजगार के मौके पैदा करना है।
खजूर फेस्टिवल के दौरान मार्केट में 45 प्रकार की खजूरों की नीलामी की जा रही है जो कि कसीर इलाके में बेहद मशहूर है
इनमें सिकरी, खुलासा, रोताना और शकरा शामिल है। खजूरों की खेती बरीदा और उसके करीबी कस्बों के लोगों के द्वारा
उनके लिए आमदनी का जरिया है।
याद रहे कि कसीर इलाका बरीदा की खजूर अपनी उच्च गुणवत्ता और प्रकार की वजह से देश भर में और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत ही तेजी के साथ मशहूर होती जा रही है।
करीब 400 से भी ज्यादा रेफ्रिजरेटर ट्रक के साथ प्रतिदिन सैकड़ों टन खजूर के लाद कर लाए जाते हैं
जिनमें से कि 25 से ज्यादा खजूर की किसमें शामिल होती हैं। अल कसीर का इलाका रेगिस्तान के लिए बेहद मशहूर है
यहां पर खजूरों के किसान करीब 38 से भी ज्यादा प्रकार के खजूर खेतों में उगाते हैं।