Connect with us

Saudi Arab

हज उल्लंघन पर सऊदी से देश निकला और आजीवन सऊदी न आने की पाबंदी का प्रवधान

Facebook Ad 1200x628 px 2022 03 11T114109.153

सऊदी अरब में इमिग्रेशन कानून के तहत वह लोग जो उमरा और हज या फिर विज़िट वीजा पर देश में आते हैं उनके लिए यह अनिवार्य होता है कि वह निर्धारित अवधि से ज्यादा देश में निवास ना करें ऐसे लोग जो निवास कानून का उल्लंघन करते हुए पकड़े जाते हैं उन्हें देश से डीपोर्ट कर दिया जाता है।

1393286 1604224830

कानून के मुताबिक सऊदी नागरिक और निवास होल्डर विदेशी प्रवासियों के लिए भी हज कानून की पाबंदी करना बेहद जरूरी होता है एक व्यक्ति के द्वारा हज का उल्लंघन करने के हवाले से सवाल पूछा गया था कि हज का उल्लंघन करने पर डिपोर्ट किए जाने वाले लोग दोबारा देश में वर्क वीजा पर आ सकते हैं या फिर नहीं ?

Advertisement

 

सऊदी इमीग्रेशन कानून में परिवर्तन किए जाने के बाद ऐसे लोग जिन्होंने हज उल्लंघन नहीं किया है बल्कि किसी भी कानून को तोड़ने के नतीजे में डिपोर्ट किया जाता है तो उन पर सारी उम्र सऊदी अरब आने पर पाबंदी लगा दी जाती है।

935266 1486050559

हज और उमरा मंत्रालय के कानून के मुताबिक सऊदी नागरिक हो या निवास होल्डर विदेशी प्रवासी हज कानून के पाबंद करने के पाबंद हैं हज कमेटी के कानून के मुताबिक एक हज से दूसरे हज के लिए 5 साल का गैप होना अनिवार्य है।

Advertisement

1393291 1408669977

हज करने के लिए यह भी जरूरी होता है कि हज सेवाओं को प्रदान करने वाले संस्थान में रजिस्टर और कर हज परमिट हासिल किया जाए हज सेवाओं को प्रदान करने वाले संस्थान जायरीन को सभी सुविधाएं प्रदान करते हैं जिनके अनुसार मुशायर मुकद्दस में रहने के अलावा आवाजाही की सुविधा प्रदान की जाती है।

Advertisement