सऊदी अरब में कंट्रोल एंड एंटी करप्शन कमिशन के द्वारा बताया गया है कि 6 मंत्रालयों के 143 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। रिश्वत,अपने पद का दुरुपयोग करना और जालसाजी का आरोप इन लोगों पर लगाया गया है।
सऊदी की ओकाज़ अखबार की खबरों के मुताबिक कंट्रोल एंड एंटी करप्शन कमिशन के द्वारा बयान जारी करते हुए कहा गया है कि पिछले महीने 5072 तफतिशी कार्यवाही की गई है।
कार्रवाई के दौरान जाति विभाग और फौजदारी के विभिन्न मामले रिकॉर्ड किए गए हैं। 544 से पूछताछ की गई है इनमें से करीब 143 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कुछ लोगों को जमानत पर छोड़ दिया गया है।
बयान में बताया गया है कि आरोपियों का संबंध अलग-अलग क्षेत्र से हैं बयान में यह भी कहा गया कि जब और जहां किसी को वित्तीय या किसी अन्य प्रकार से संबंधित कोई संदेह महसूस होता हो तो तुरंत ही टोल फ्री नंबर या ईमेल के जरिए से संपर्क करके सूचित करें। यह कदम सरकारी खजाने की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है।