Connect with us

Saudi Arab

इस्लामिक दृष्टि से बहुत ही निराशाजनक OIC और अरब की तरफ मस्जिद में हुए कांड पर की कड़ी निंदा

1393046 412906593

सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय के द्वारा पाकिस्तान के शहर पेशावर में मस्जिद पर दह,शतगर्दी ह,मले की कड़ी निंदा करते हुए सख्त नाराजगी व्यक्त की गई है।

 

Advertisement

सऊदी अरब के सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक विदेश मंत्रालय के द्वारा बयान जारी करते हुए कहा गया निर्दोष नागरिकों का खून बहाना, शांति का संदेश देने वाले लोगों को डराना उन्हें ध,मकाना इबादत करने की जगह पर हमला करना बिल्कुल असहनीय कार्य है।

3103131 2066790915

सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय के द्वारा हर तरह के हिंसा दह,शतगर्दी चरमपंथी से निपटने के सिलसिले में मित्र देश पाकिस्तान को पूरा सहयोग देने का यकीन दिलाया गया है।

विदेश मंत्रालय के द्वारा दहशत गर्दी हमले में मरने वाले लोगों के परिवार जन सरकार और पाकिस्तान की जनता के साथ हमदर्दी और दुख का इज़हार किया गया है।

Advertisement

soldier damage rampage Army Public School Pakistan December 17 2014

इसके अलावा इस्लामिक सहयोग संगठन के द्वारा भी दहशत गर्दी हमले की कड़ी निंदा करता है। एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक से ओआईसी के सेक्रेटरी जनरल हुसैन इब्राहिम के द्वारा बयान जारी करते हुए कहा कि अपराध के कड़े शब्दों में निंदा करते हैं

उन्होंने दह,शतगर्दी हमले में मरने वाले लोगों के परिवारजनों को सरकार और पाकिस्तान की जनता को शोक प्रदर्शित किया है।

at least seven people were killed and more than 80 wounded in the bomb blast at a religious seminary in the pakistani city of peshawar. reuters

ओआईसी के सेक्रेटरी जनरल ने कहा कि इस्लामी सहयोग संगठन हर तरह से दहशत गर्दी गतिविधियों के खिलाफ पाकिस्तान सरकार के साथ खड़ा है।

Advertisement