सऊदी अरब के हज उप मंत्री अब्दुल फताह ने बताया कि मंत्रालय के द्वारा इस साल हज का जो मॉडल सामने लाया जा रहा है
आने वाले सालों में भी इसी मॉडल को दोबारा से लागू कर दिया जाएगा इस साल हज की प्रणाली बिल्कुल हटके बनाई गई है
जो कि आने वाले सालों के लिए एक मिसाल बनकर सामने आएगी।
एमबीसी चैनल के साथ बातचीत करते हुए बताया गया कि इस साल हज के लिए बहुत ही खास तरह के मॉडल को तैयार किया गया है
जो कि पिछले कई सालों से चले आ रहे है मॉडल से बिल्कुल हटकर बनाया गया है और यह मॉडल इतना ज्यादा व्यवस्थित है
कि आने वाले सालों में भी इसी मॉडल को लागू करके इसी के तहत काम किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा सभी एजेंसियों के प्रदर्शन के हवाले से लक्ष्यों को निर्धारित किया गया है
और हर किसी को इस वांछित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए इसका पाबंद बनाया गया है।
उन्होनें बताया कि अब तक ऑनलाइन हज के लिए 5 लाख़ 50 हज़ार से भी कहीं ज्यादा आवेदन हासिल हो चुका है।
जबकि 60 हज़ार हज ज़ायरीन का चुनाव निर्धारित नियमों के मुताबिक कर लिया गया है। पहली प्रार्थमिकता स्वास्थ्य का मानक है।
अल अरबिया की रिपोर्ट के मुताबिक़ हज के उप मंत्री ने बताया कि हज के लिए विभिन्न चिकित्सकीय शर्तों को पूरा करना अनिवार्य है
इसके बाद ही हज परमिट जारी किए जा रहे हैं।
यूज लोगो को भी प्रार्थमिकता दी जा रही है जिन लोगों ने इससे पहले कभी भी हज नहीं किया है।