Connect with us

Saudi Arab

इस साल हज का मॉडल बना इतना शानदार की आने वाले सालों में भी इसे ही किया जाएगा लागू

1165716 1511927319

सऊदी अरब के हज उप मंत्री अब्दुल फताह ने बताया कि मंत्रालय के द्वारा इस साल हज का जो मॉडल सामने लाया जा रहा है

आने वाले सालों में भी इसी मॉडल को दोबारा से लागू कर दिया जाएगा इस साल हज की प्रणाली बिल्कुल हटके बनाई गई है

Advertisement

जो कि आने वाले सालों के लिए एक मिसाल बनकर सामने आएगी।

 

एमबीसी चैनल के साथ बातचीत करते हुए बताया गया कि इस साल हज के लिए बहुत ही खास तरह के मॉडल को तैयार किया गया है

Advertisement

जो कि पिछले कई सालों से चले आ रहे है मॉडल से बिल्कुल हटकर बनाया गया है और यह मॉडल इतना ज्यादा व्यवस्थित है

कि आने वाले सालों में भी इसी मॉडल को लागू करके इसी के तहत काम किया जाएगा।

GettyImages 1228878614 scaled

 

Advertisement

उन्होंने बताया कि हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा सभी एजेंसियों के प्रदर्शन के हवाले से लक्ष्यों को निर्धारित किया गया है

और हर किसी को इस वांछित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए इसका पाबंद बनाया गया है।

04aa950bcc554359bda263d7d9048ef6 18

उन्होनें बताया कि अब तक ऑनलाइन हज के लिए 5 लाख़ 50 हज़ार से भी कहीं ज्यादा आवेदन हासिल हो चुका है।

Advertisement

जबकि 60 हज़ार हज ज़ायरीन का चुनाव निर्धारित नियमों के मुताबिक कर लिया गया है। पहली प्रार्थमिकता स्वास्थ्य का मानक है।

im 178563

 

अल अरबिया की रिपोर्ट के मुताबिक़ हज के उप मंत्री ने बताया कि हज के लिए विभिन्न चिकित्सकीय शर्तों को पूरा करना अनिवार्य है

Advertisement

इसके बाद ही हज परमिट जारी किए जा रहे हैं।

यूज लोगो को भी प्रार्थमिकता दी जा रही है जिन लोगों ने इससे पहले कभी भी हज नहीं किया है।

Advertisement