सऊदी अरब के पर्यटक उस्मान अल शाहीन के द्वारा आधुनिक सुविधाओं के ज़माने में ऊँट के ज़रिए से हज के सफर का फैसला किया गया है। उनके द्वारा किए गए इस फैसले के साथ सोशल मीडिया पर सवाल खड़ा कर दिया है
कि आखिर इतने ज्यादा गर्म मौसम में और सभी तरह की आधुनिक सुविधाओं के मौजूद होने पर भी उस्मान खुद को इस मुसीबत में क्यों डालना चाहते हैं आखिर इसका कारण क्या है ?
अल अरबिया नेट के साथ बातचीत करते हुए उस्मान ने बताया कि वह काफी सालों से हज के सफर की तैयारी कर रहे थे
उन्होंने बताया कि इसके पीछे कई मकसद शामिल हैं एक मकसद तो यह है कि हज में राजमार्ग से यात्रा करके ऐतिहासिक जगहों को देखूँगा और उनकी अहमियत क्या है इसे रिकॉर्ड में लाऊँगा।
हमारी रियासत के द्वारा राजमार्गों का जाल इसी मकसद के साथ बिछाया गया था। उस्मान ने बताया कि दक्षिणी सऊदी अरब के शहर से अपने घर से मैंने ऊँट पर सवार होकर मक्का मुकर्रमा तक पहुंचने के लिए 675 किलोमीटर का सफर 25 दिनो में तय किया है।
उन्होंने कहा कि मैं प्राचीन तरीके से हज करना चाहता हूं जिस तरह से हमारे पूर्वजों ने ऊंट पर सवार होकर हज किया था। मैंने सऊदी अरब के प्राचीन समय के कपड़े पहने हैं और ऐतिहासिक रास्ते से होते हुए सफर किया है जो कि अब अतीत का हिस्सा बन चुके हैं।