Connect with us

Saudi Arab

कैसे रहे को रोना से महफूज़, स्वास्थ्य मन्त्री ने दिये टिप्स

EH72JZUJTRNITKYXOJARFNGNH4 scaled

सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ मोहम्मद अल अब्दुल अली के द्वारा हाल ही में एक नया बयान जारी किया गया है जिसमें उन्होंने लोगों को सुरक्षित रहने के बारे में काफी कुछ बताया है। प्रवक्ता ने दुनियाभर में फैले भयंकर महामा री को रोनावा यरस से महफूज रहने के लिए यहां देश में रहने वाले नागरिकों और बाहर से आकर बसने वाले विदेशी प्रवासियों को कुल मिलाकर छह मशवरे दिए हैं।

आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता द्वारा ट्विटर पर बयान जारी करते हुए बताया गया है कि कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए मास्क का इस्तेमाल करने को सुनिश्चित करना चाहिए।

Advertisement

 

कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक सभी को जल्द से जल्द लगवा लेनी चाहिए उन्होंने बताया कि वह सभी लोग जिन्होंने दूसरी खुराक पहले से ही लगवा रखी है और इन्हें दूसरी खुराक लेते हुए भी 3 महीने गुजर चुके हैं वह पहली फुर्सत में ही जाकर बूस्टर डोज की खुराक ले ले।

1328701 583403074

हाथों की सफाई पर विशेष ध्यान रखने के लिए उन्होंने कहा है क्योंकि कोरो;नावा;यरस हाथों के साथ फौरन ही तंत्रिका तंत्र पर हमला कर देता है और प्रवक्ता ने हाथ मिलाने और गले मिलने से परहेज़ करने को भी कहा है।

Advertisement

यह भी कहा है कि आप जिस जगह पर भी मौजूद हो वहां पर साफ-सुथरी हवा के आने जाने की व्यवस्था होनी चाहिए।

1328706 632728655

तवाक्कलना के रिकॉर्ड की पाबंदी करते हुए हाउस आइसोलेशन या फिर होटल क्वारंटा’इन की पाबंदी करनी चाहिए वायरस के लग जाने की निशानी मिलते ही खुद को क्वारं टाइन कर लेना चाहिए और दूसरों से मिलने जुलने से परहेज करना चाहिए।

Advertisement