जद्दा में खगोलीय संगठन के द्वारा बताया गया है कि पिछली रात से अरब देशों के आसमान पर करीब 6 ग्रह एक साथ ही झुरमुट लगाए हुए नजर आ रहे हैं।
सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक वीनस, जुपिटर, सैटर्न, नेपट्यून, यूरेनस, मरकरी, 28 दिसंबर 2021 से 3 जनवरी 2022 तक एक साथ नजर आने वाले हैं। सूरज के डूब जाने के कुछ देर के बाद ही यह मंजर साफ तौर पर देखा जा सकता है।
जद्दा में खगोलीय संगठन के प्रमुख इंजीनियर माजिद अब जहरा द्वारा बताया गया है कि वीनस और सैटर्न बहुत ही ज्यादा रोशन होंगे इसीलिए इन्हें किसी दूरबीन की मदद के बगैर भी बेहद आसानी के साथ देखा जा सकता है।
जुपिटर और मरकरी भी अच्छे खासे रोशन होंगे और उन्हें भी आसानी के साथ देखना मुमकिन हो सकेगा हालांकि नेप्चून और यूरेनस को देखने के लिए टेलीस्कोप की मदद लेनी होगी इन दोनों ग्रह को टेलिस्कोप के बगैर देखना मुमकिन नहीं हो सकेगा।
उन्होंने कहा कि विभिन्न ग्रहों के झुरमुट के मंजर को मंगलवार से देखा जाएगा। इस वक्त वीनस और मरकरी आसमान पर करीब दिखाई देंगे यह दोनों सूरज डूब जाने के 40 मिनट बाद एक दूसरे के करीब आ जाएंगे।
अब ज़हरा द्वारा बताया गया है कि मरकरी और वीनस के बीच में करीब 4 डिग्री का फासला दिखाई देगा। 31 दिसंबर को मरकरी वीनस के दाएं ऊपर की तरफ दिखाई देगा और तब दोनों के बीच में 7 डिग्री का फ़ासला होगा। पूरे हफ्ते मरकरी बेहद चमकदार नजर आएगा।