Connect with us

Saudi Arab

सऊदी ने शुरू किया फैमिली मेडिसिन प्रोग्राम अब सबको मिलेगी नयी सुविधाएं

st mary and elizabeth residency faculty

सऊदी अरब में स्वास्थ मंत्रालय के द्वारा हेल्थ सेंटर को फैमिली मेडिसिन प्रोग्राम में बदल दिया गया है। विभिन्न कमिश्नरी में मौजूद हेलथ सेंटर अब फैमिली मेडिसिन प्रोग्राम के मुताबिक काम करेंगे।

 

Advertisement

पूर्व प्रक्रिया को बदल दिया गया है सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि फैमिली मेडिसिन प्रोग्राम के मुताबिक हर फैमिली के लिए स्पेशल डॉक्टर होंगे इस प्रोग्राम से एक बड़ा फायदा यह होगा

1329461 394348644

कि फैमिली के सभी लोग एक ही डॉक्टर से जुड़े हुए रहेंगे संबंधित डॉक्टर परिवार के हर एक व्यक्ति के स्वास्थ्य स्थिति से वाकिफ होगा और फैमिली के अंदर स्वास्थ्य को लेकर होने वाले परिवर्तन के बारे में उसे खबर मिलती रहेगी।

tb lsr m hw

स्वास्थ्य मंत्रालय का इस संबंध में कहना है कि नए सिस्टम का फायदा यह होगा कि फैमिली के सभी लोग अपने डॉक्टर उसके द्वारा किए जाने वाले काम करने वाले मेडिकल टीम से लगातार संपर्क में रह सकेगें

Advertisement

ऑनलाइन भी डॉक्टर और उसकी टीम से मिलने के लिए अपॉइंटमेंट लेंगे और सेंटर में भी डॉक्टर और उसकी टीम से मिल सकेंगे। बीमारी की स्थिति में इलाज करने में भी सुविधा मिल सकेगी।

1768546 602994797

स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा इस बार पर इत्मीनान दिलाया गया है कि नए परिवर्तन के तहत इलाज से ज्यादा रोग से बचाव पर ध्यान दिया जाएगा।

Advertisement