Connect with us

Saudi Arab

अल्लाह की नेमते -सऊदी के कामयाब डॉक्टरों ने ऑपरे शन कर बच्चे के पेट से निकाला कड़ा

2988601 2110012424

जद्दा के किंग अब्दुलअजीज अस्पताल के डॉक्टरों की टीम के द्वारा एक बच्चे के पेट से ऑपरेशन करके कड़ा निकाल लिया गया है।

बता दें कि यह ऑपरेशन करीब ढाई घंटे तक चला है। सऊदी अरब की अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक किंग अब्दुल अजीज अस्पताल के प्रशासन का कहना है कि बच्चे को इमरजेंसी वार्ड में लाया गया था। वह पेट में दर्द की वजह से बुरी तरह से बिल्क रहा था।

Advertisement

660 LINX Torax medical
बच्चे का तुरंत ही चिकित्सीय जांच करने के बाद उसका कई और टेस्ट किया गया है जिससे कि यह पता चल सके कि उसके पेट के अंदर आखिर क्या चीज मौजूद है जो कि उसे परेशानी में डाल रही है।

ezgif.com gif maker 2022 01 03T190014.804

जांच के जरिए से यह पता करना बेहद जरूरी था क्योंकि बच्चे का ऑपरेशन करते वक्त उसकी जान को खतरा हो सकता था।

 

जब डॉक्टरों की टीम द्वारा बच्चे की अच्छी तरह से जांच की गई तब उन्हें यह मालूम चला के बच्चे के पेट के अंदर कोई असाधारण चीज मौजूद है।

Advertisement

1768546 602994797 1

अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट जब डॉक्टर ने देखि तो उन्होंने बच्चे का आनन-फानन में ऑपरेशन करने का फैसला कर लिया और डॉक्टर की पूरी टीम ने मिलकर बच्चे का ऑपरेशन करना शुरू कर दिया जो कि करीब ढाई घंटे तक चला है

ऑपरेशन करके बच्चे के पेट के अंदर से डॉक्टरों ने कड़ा निकाल लिया है।इसके बाद उसकी तबीयत धीरे-धीरे सुधरने लगी है।

Advertisement