Connect with us

Saudi Arab

रेलवे यात्रियों को मिली नई सुविधा, डाइरेक्ट मिलेगा ऊबर सेवा

Haramain

सऊदी रेलवे “सार” के द्वारा यात्रियों के लिए उबर सर्विस की सुविधा प्रदान की गई है। सर्विस की शुरूआत दो चरणों में की जाएगी इस संबंध में रेलवे और ऊबर में 2 साल का अनुबंध किया गया है।

1329601 176819416

सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी रेलवे सार का कहना है कि अनुबंध के तहत जो भी लोग रेलवे स्टेशन आने जाने के लिए उबर का इस्तेमाल करना चाहेंगे उनके लिए यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

Advertisement

REG 191211 RAIL 1576078471405 16ef598f0ed medium

रेलवे के यात्री उबर एप्लीकेशन के जरिए से अपनी बुकिंग को करवा सकते हैं स्टेशन पहुंचने से पहले ही उबर संबंधित स्थान पर यात्री को मौजूद मिलेगी जबकि स्टेशन से जाने के लिए भी यह सुविधा उपलब्ध रहेगी।

1329606 890860561

ऊबर एप्लीकेशन के यूजर्स के लिए रेलवे स्टेशन पर लगभग 3 स्वागत केंद्र मौजूद होंगे जो कि रेलवे यात्रियों के लिए गाइड सिस्टम से जुड़े हुए होंगे रेलवे प्रशासन का इस संबंध में कहना है कि इस प्रोग्राम को दो चरणों पर आधारित किया गया है।

 

Advertisement

पहले चरण के तहत रेलवे यात्रियों को बस सेवा रियाद अल शुमाल ट्रेन, अल कासिम, अल रियाद ट्रेन और अल शिर्क ट्रेन, अल हफूफ और हल दमाम में उपलब्ध कराई जाएगी।

वहीं दूसरे चरण में अल मजमा हाइल, अल जूफ, अल करियात और बकीक स्टेशनों पर सेवाओं का बाकायदा शुरुआत कर दिया जाएगा।

Advertisement