सऊदी रेलवे “सार” के द्वारा यात्रियों के लिए उबर सर्विस की सुविधा प्रदान की गई है। सर्विस की शुरूआत दो चरणों में की जाएगी इस संबंध में रेलवे और ऊबर में 2 साल का अनुबंध किया गया है।
सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी रेलवे सार का कहना है कि अनुबंध के तहत जो भी लोग रेलवे स्टेशन आने जाने के लिए उबर का इस्तेमाल करना चाहेंगे उनके लिए यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
रेलवे के यात्री उबर एप्लीकेशन के जरिए से अपनी बुकिंग को करवा सकते हैं स्टेशन पहुंचने से पहले ही उबर संबंधित स्थान पर यात्री को मौजूद मिलेगी जबकि स्टेशन से जाने के लिए भी यह सुविधा उपलब्ध रहेगी।
ऊबर एप्लीकेशन के यूजर्स के लिए रेलवे स्टेशन पर लगभग 3 स्वागत केंद्र मौजूद होंगे जो कि रेलवे यात्रियों के लिए गाइड सिस्टम से जुड़े हुए होंगे रेलवे प्रशासन का इस संबंध में कहना है कि इस प्रोग्राम को दो चरणों पर आधारित किया गया है।
पहले चरण के तहत रेलवे यात्रियों को बस सेवा रियाद अल शुमाल ट्रेन, अल कासिम, अल रियाद ट्रेन और अल शिर्क ट्रेन, अल हफूफ और हल दमाम में उपलब्ध कराई जाएगी।
वहीं दूसरे चरण में अल मजमा हाइल, अल जूफ, अल करियात और बकीक स्टेशनों पर सेवाओं का बाकायदा शुरुआत कर दिया जाएगा।