किंग अब्दुलअजीज कैमल फेस्टिवल के प्रशंसक पाकिस्तानी ऊँटो के डांस को देखकर बिल्कुल ही दंग रह गए हैं।
यह मेला अल सियहद नाम के स्थान पर छठवीं बार आयोजित किया गया है। सऊदी अरब के सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक मेले का विशेष प्रोग्राम पाकिस्तान के नाच का प्रोग्राम कई मकसद के साथ किया जाता है।
यहां पर आने वाले पर्यटक और प्रशंसक को इस बात से रूबरू कराया जा रहा है कि पाकिस्तान में ऊँटो से किस तरह से काम लिया जाता है इसके अलावा यहां पर ऊंटों को सजाने और मनोरंजक प्रोग्रामों में उनकी भागीदारी किस तरह से कराई जाती है।
अल मजीनी ने इस संबंध में कहा की मेले में आने वाले प्रशंसकों के द्वारा पाकिस्तान के ऊंटों का खूबसूरत नाच देख कर पसंद का इजहार किया जाता है तकरीबन 3000 पर्यटकों द्वारा ऊँटो के इस खूबसूरत प्रोग्राम को देखा जाता है और इसे बेहद पसंद किया जाता है।
उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के ऊँटो ने विभिन्न प्रोग्राम लोगों के सामने पेश किए हैं 30 वर्ग किलोमीटर के दायरे में यहां कई शो पेश किए जाते हैं प्रशंसकों के सामने इसका प्रदर्शन किया जाता है पाकिस्तान में ऊँट की खूबसूरत सजावट की जाती है।
मेले में आने वाले लोग ऊंटों की सवारी के बारे में बच्चों को वोटों की सवारी और उनकी नस्ल के बारे में जानकारी दी जाती है।