Connect with us

Saudi Arab

कैमल फेस्टिवल में दिखा ऊँटो और ऊंटनियो का खूबसूरत डांस, बच्चों को इसकी सवारी के बारे में बताया गया

Facebook Ad 1200x628 px 2022 01 04T115512.078

किंग अब्दुलअजीज कैमल फेस्टिवल के प्रशंसक पाकिस्तानी ऊँटो के डांस को देखकर बिल्कुल ही दंग रह गए हैं।

यह मेला अल सियहद नाम के स्थान पर छठवीं बार आयोजित किया गया है। सऊदी अरब के सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक मेले का विशेष प्रोग्राम पाकिस्तान के नाच का प्रोग्राम कई मकसद के साथ किया जाता है।

Advertisement

1329626 330596207

यहां पर आने वाले पर्यटक और प्रशंसक को इस बात से रूबरू कराया जा रहा है कि पाकिस्तान में ऊँटो से किस तरह से काम लिया जाता है इसके अलावा यहां पर ऊंटों को सजाने और मनोरंजक प्रोग्रामों में उनकी भागीदारी किस तरह से कराई जाती है।

61cb3f8c4573a

अल मजीनी ने इस संबंध में कहा की मेले में आने वाले प्रशंसकों के द्वारा पाकिस्तान के ऊंटों का खूबसूरत नाच देख कर पसंद का इजहार किया जाता है तकरीबन 3000 पर्यटकों द्वारा ऊँटो के इस खूबसूरत प्रोग्राम को देखा जाता है और इसे बेहद पसंद किया जाता है।

 

Advertisement

1329631 1435414673
उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के ऊँटो ने विभिन्न प्रोग्राम लोगों के सामने पेश किए हैं 30 वर्ग किलोमीटर के दायरे में यहां कई शो पेश किए जाते हैं प्रशंसकों के सामने इसका प्रदर्शन किया जाता है पाकिस्तान में ऊँट की खूबसूरत सजावट की जाती है।

मेले में आने वाले लोग ऊंटों की सवारी के बारे में बच्चों को वोटों की सवारी और उनकी नस्ल के बारे में जानकारी दी जाती है।

Advertisement