Connect with us

Saudi Arab

अबू धाबी में सावधानी उपायों को बढ़ाते हुए ग्रीन स्टेटस हुआ अनिवार्य

20210609 al hosn green pass 179ef40ac6c medium

यूनाइटेड अरब अमीरात की रियासत अबू धाबी में को रोना वा यरस की रोकथाम के लिए अपनाया गया प्रोटोकॉल अपडेट करके दोबारा से व्यवस्थित किया गया है।

 

Advertisement

अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार 30 दिसंबर से अमीरात के अन्य रियासतों से गाड़ियों के जरिए अबू धाबी में प्रवेश पाने के लिए चेक पॉइंट पर अल हसन एप्लीकेशन पर को रोना वाय रस के लिए ग्रीन पास दिखाना जरूरी हो जाएगा।

 

2H45V7RUD2OWKJSJQMAQ7XQQ5Y

अबु धाबी मीडिया ऑफिस के द्वारा मंगलवार को ट्विटर पर ऐलान किया गया है कि जिन लोगों ने कोरोना वैक्सिन की पूरी खुराक नहीं ली हुई है। उनके लिए रियासत में प्रवेश करने की इजाजत देने के लिए 96 घंटों के अंदर ही हासिल होने वाले पीसीआर के नेगेटिव रिपोर्ट टेस्ट का सर्टिफिकेट पेश करना अनिवार्य होगा।

Advertisement

 

1329426 433305684

स्पष्ट बयान में आगे कहा गया कि को रोना वाय रस खतरों से निपटने के लिए नए प्रोटोकॉल में को रोना वाय स के मुमकिन मामलों का तेजी से पता लगाने की खातिर ईडीई स्केनर को इस्तेमाल किया जा रहा है।

2987076 1380846540

अब धाबी मीडिया ऑफिस के द्वारा ट्विटर के पैगाम में आगे कहा गया है कि रियासत में प्रवेश की नइ प्रक्रिया पेश कराई जानी है। को रोनावा यरस से संरक्षण के लिए स्वास्थ्य के मुताबिक उपाय में बढ़ोतरी करने की कोशिश की जा रही है।

Advertisement