यूनाइटेड अरब अमीरात की रियासत अबू धाबी में को रोना वा यरस की रोकथाम के लिए अपनाया गया प्रोटोकॉल अपडेट करके दोबारा से व्यवस्थित किया गया है।
अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार 30 दिसंबर से अमीरात के अन्य रियासतों से गाड़ियों के जरिए अबू धाबी में प्रवेश पाने के लिए चेक पॉइंट पर अल हसन एप्लीकेशन पर को रोना वाय रस के लिए ग्रीन पास दिखाना जरूरी हो जाएगा।
अबु धाबी मीडिया ऑफिस के द्वारा मंगलवार को ट्विटर पर ऐलान किया गया है कि जिन लोगों ने कोरोना वैक्सिन की पूरी खुराक नहीं ली हुई है। उनके लिए रियासत में प्रवेश करने की इजाजत देने के लिए 96 घंटों के अंदर ही हासिल होने वाले पीसीआर के नेगेटिव रिपोर्ट टेस्ट का सर्टिफिकेट पेश करना अनिवार्य होगा।
स्पष्ट बयान में आगे कहा गया कि को रोना वाय रस खतरों से निपटने के लिए नए प्रोटोकॉल में को रोना वाय स के मुमकिन मामलों का तेजी से पता लगाने की खातिर ईडीई स्केनर को इस्तेमाल किया जा रहा है।
अब धाबी मीडिया ऑफिस के द्वारा ट्विटर के पैगाम में आगे कहा गया है कि रियासत में प्रवेश की नइ प्रक्रिया पेश कराई जानी है। को रोनावा यरस से संरक्षण के लिए स्वास्थ्य के मुताबिक उपाय में बढ़ोतरी करने की कोशिश की जा रही है।