Connect with us

Saudi Arab

किंग फहद पुल से आने वालों को मिली यह सुविधा एप्लीकेशन से हेल्थ पासपोर्ट

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 08T162507.553

सऊदी अरब और बहरीन के द्वारा किंग फहद पुल से मुसाफिरों के आने जाने के लिए हेल्थ पासपोर्ट का ऑनलाइन सिस्टम जारी कर दिया गया है।

unnamed

सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को देश में और बहरीन के मध्य हेल्थ पासपोर्ट को प्रभावी बनाने और सऊदी अरब के तवककलना एप्लीकेशन और बहरीन के मुजतमा वाई एप्लीकेशन को एक दूसरे के साथ जोड़ने के अनुबंध पर दस्तखत किया गया है।

Advertisement

King Fahd Causeway bridge

सऊदी अरब की तरफ से डाटा एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अथॉरिटी के प्रमुख डॉ अब्दुल्ला अलगामदी और बहरीन की तरफ से एक गवर्नमेंट एंड इंफॉर्मेशन अथॉरिटी के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन मोहम्मद अलकायद के द्वारा देश में तैनात बहरीन के राजदूत शेख हमद अल खलीफा और दोनों देशों के अधिकारियों की मौजूदगी में दस्तखत किए गए हैं।

Five categories excluded from Corona test Fee for those crossing King Fahad Causeway Saudi

दोनों देशों के द्वारा उक्त समझौता अनुबंध पर दस्तखत कोरोनावायरस के विरोध के सिलसिले में सुरक्षा उपायों को प्रभावी बनाने के जज्बे के साथ किया गया है।

 

Advertisement

दोनों देशों के नेता चाहते हैं कि किंग फहद पुल के रास्ते से दोनों देशों के नागरिकों और यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासियों को बेहद सुरक्षित तरीके से आने-जाने हैं को मिल सके उन्हें सफर में किसी प्रकार की मुश्किल का सामना ना करना पड़े हालांकि वायरस से बचाव के लिए निर्धारित किए गए उपायों पर पूरी तरह से अमल करना भी जरूरी है।

 

एप्लीकेशन के जरिए से हेल्थ पासपोर्ट से जहां यात्रा कार्रवाई को तेजी से अंजाम दिया जा सकता है और इसके तहत आने जाने वाले मुसाफिरों का समय भी बच सकेगा।

Advertisement