सऊदी अरब और बहरीन के द्वारा किंग फहद पुल से मुसाफिरों के आने जाने के लिए हेल्थ पासपोर्ट का ऑनलाइन सिस्टम जारी कर दिया गया है।
सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को देश में और बहरीन के मध्य हेल्थ पासपोर्ट को प्रभावी बनाने और सऊदी अरब के तवककलना एप्लीकेशन और बहरीन के मुजतमा वाई एप्लीकेशन को एक दूसरे के साथ जोड़ने के अनुबंध पर दस्तखत किया गया है।
सऊदी अरब की तरफ से डाटा एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अथॉरिटी के प्रमुख डॉ अब्दुल्ला अलगामदी और बहरीन की तरफ से एक गवर्नमेंट एंड इंफॉर्मेशन अथॉरिटी के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन मोहम्मद अलकायद के द्वारा देश में तैनात बहरीन के राजदूत शेख हमद अल खलीफा और दोनों देशों के अधिकारियों की मौजूदगी में दस्तखत किए गए हैं।
दोनों देशों के द्वारा उक्त समझौता अनुबंध पर दस्तखत कोरोनावायरस के विरोध के सिलसिले में सुरक्षा उपायों को प्रभावी बनाने के जज्बे के साथ किया गया है।
दोनों देशों के नेता चाहते हैं कि किंग फहद पुल के रास्ते से दोनों देशों के नागरिकों और यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासियों को बेहद सुरक्षित तरीके से आने-जाने हैं को मिल सके उन्हें सफर में किसी प्रकार की मुश्किल का सामना ना करना पड़े हालांकि वायरस से बचाव के लिए निर्धारित किए गए उपायों पर पूरी तरह से अमल करना भी जरूरी है।
एप्लीकेशन के जरिए से हेल्थ पासपोर्ट से जहां यात्रा कार्रवाई को तेजी से अंजाम दिया जा सकता है और इसके तहत आने जाने वाले मुसाफिरों का समय भी बच सकेगा।