तवाक्कलना एप्लीकेशन प्रशासन के द्वारा सऊदी अरब में आने वाले बहरीन के नागरिकों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को जारी कर दिया गया है।
सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक तवाक्कलना प्रशासन का कहना है कि एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद नए रजिस्ट्रेशन को पेश करें जिसके बाद ज़ायरीन या खाड़ी का चुनाव करें फिर संबंधित जानकारी का रजिस्ट्रेशन करें और शर्त की पाबंदी की मंजूरी दे दें।
तवककलना एप्लीकेशन प्रशासन के द्वारा बयान जारी करते हुए कहा गया कि यूजर को अपने मोबाइल पर एसएमएस कोड हासिल हो जाएगा इसे एप्लीकेशन में दर्ज कर लेने के बाद पासवर्ड मिल जाएगा ख्याल रहे कि सऊदी अरब और बहरीन के द्वारा गुरुवार को हेल्थ पासपोर्ट प्रभावी करने के लिए समझौता ज्ञापन पर दस्तखत किए गए थे।
गौरतलब है कि सऊदी अरब और बहरीन के द्वारा गुरुवार को हेल्थ पासपोर्ट प्रभावी करने के लिए समझौता ज्ञापन पर दस्तखत किए गए थे। पक्षों के द्वारा सऊदी एप्लीकेशन तवककलना और बहरीन के एप्लीकेशन “मुजतमा वाई” के हवाले से इत्तेफाक से किया गया है। दोनों देशों के अधिकारियों की कोशिश है कि कोरोनावायरस से बचाव के लिए निर्धारित किए गए उपायों पर अमल किया जाए।
हेल्थ पासपोर्ट को जारी करने का मकसद यात्रा कार्रवाई में आसानी और तेजी पैदा करना है इसका एक मकसद यह भी है कि किंग फहद पुल से गुजरने वालो को आसानी हो।