Connect with us

Saudi Arab

तबूक के यह ऐतिहासिक स्थल जिनमे आज भी ज़िन्दा हैं हज़ारों साल पुरानी तहज़ीब

Facebook Ad 1200x628 px 32

सऊदी अरब के तबुक इलाके को तहजीब का संगम कहा जाता है यहां पर महानता का इतिहास बेहद ही शानदार मन्ज़र के साथ-साथ सदियों से चला आ रहा है ।

1205411 172535282
यहां पर खूबसूरत पहाड़ों को तराश तराश कर बेहद आकर्षक घर बनाए जाते हैं जबकि तबुक की वादियां व्यापारिक काफ़िलो का केंद्र हमेशा से ही रही हैं। यहां पर मौजूद ऐतिहासिक स्थल सभी पर्यटकों को अपनी तरफ खींचता है और यहां तक आने के लिए मजबूर कर देता है।

19 tabuk 3

तबुक बेशुमार ऐतिहासिक स्थलों के साथ मालामाल है तबूक अकेला और यहां की छावनी 400 साल से भी ज्यादा पुरानी तहजीब लिए हुए हैं आंतरिक और बाहरी देश से स्थानीय नागरिक और यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासी और यहां पर आने वाले पर्यटक इस जगह पर सैर करना काफी पसंद करते हैं।

Advertisement

19 tabuk 4

यहां पर पहाड़ों को तराश कर बनाया गया मकान अपनी एक अलग ही खूबसूरती लिए हुए हैं और लोगों को इन में काफी दिलचस्पी रहती है इन विशेष प्रकार के मकानों के दरवाजे बेहद खूबसूरत आकार में चट्टानों को काटकर बनाए गए हैं।

20 tabuk 1

पर्यटक इतिहास के साथ कुदरती मन्ज़र से मालामाल दिलकश स्थानों के भी शौकीन हो जाते हैं। वादी अल दीसा पर्यटकों के लिए पसंदीदा जगहों में से एक है। यहां पानी और हवा के प्रभावों के कारण विभिन्न आकार और नक्शा की तैयार हुई चट्टाने देखने के काबिल है। पहली नजर में देखने में ऐसा लगता है कि जैसे जानबूझकर किसी ने इस चट्टान को तराश कर ऐसा बनाया है।

20 tabuk 5

Advertisement