Connect with us

Saudi Arab

सऊदीयों ने कचरे के लिए भी बना दिए इतने बड़े नियम कानून, उल्लंघन करने पर भरना होगा भारी जुर्माना

Facebook Ad 1200x628 px 31

सऊदी अरब के द्वारा कचरे को ठिकाने लगाने के लिए नए कानून जारी कर दिए गए हैं जो कि कचरा इकट्ठा करना कचरे को ट्रांसफर करने उसकी छटाई करने उसे इकट्ठा करने उसे आयात निर्यात करने ट्रीटमेंट और सुरक्षित तरीके के साथ उसका निपटान करने के साथ-साथ बहुत सारे अहम पहलुओं पर आधारित है। और इसका उल्लंघन करने पर जुर्माना और सजा का भी प्रावधान है।

1205346 948383078
सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक नए कानून 11 फैसलों पर आधारित किए गए हैं। नए कानून के मुताबिक कारोबारी और आवासीय कचरा इकट्ठा करने की 2 साल की फीस वसूल करने अधिकार ग्रामीण विकास के पास रहेगा।

download 1
नेशनल वेस्ट मैनेजमेंट सेंटर के खत्म होने से पहले नए वित्तीय व्यवस्था तैयार किया जाएगा। सैनिक कचरा परमाणु और परमाणु कचरे पर लागू नहीं किए जाएंगे इस विषय में किसी भी प्रोग्राम के लिए राष्ट्रीय सेन्टर से लाइसेंस नहीं मिला है।

61134517 ea75 4f01 aa8f 5e6f30a1eda8
इस कानून के मुताबिक जो शख़्स कचरा इकट्ठा करने, उसे जलाने या फिर कचरे के ट्रीटमेंट या उसे पानी में डालने या कचरा का निपटान करते वक्त ऐसा तरीका अपनाता है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है या उसे पर्यावरण को किसी तरह का अगर नुकसान पहुंचता है तो उसे 10 साल तक के लिए कैद की सजा और इसके अलावा 30 मिलियन रियाल तक का जुर्माना लगाया जा सकता है संबंधित व्यक्ति पर दोनों में से एक सजा या फिर दोनों ही सजा एक साथ दी जा सकती है।

Waste 1600

Advertisement