Connect with us

Saudi Arab

अल लैस कमिश्नरी जहाँ उबलती नदी का पानी हर रोग को खत्म करता है, दुनियाभर से आते हैं

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 08T172053.480

सऊदी अरब के अल लैस कमिश्नरी में स्थित कुदरती गर्म पानी का स्रोत एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है।

sabaq 33

आपको बता दें कि इस स्रोत से कुदरती तौर पर उबलता हुआ पानी बहता है जो की जिस्मानी सेहत के लिए बेहद लाभकारी माना जाता है।

Advertisement

1294746 1128898539

इंजीनियर अब्दुल्लाह अल सैयद के द्वारा सबक न्यूज़ के साथ बात करते हुए बताया गया कि गर्म पानी का स्रोत इलाके के पर्यटन के लिए एक महत्वपूर्ण स्थान बन चुका है। यहां पर आंतरिक और बाहरी देश से एक बड़ी तादाद में पर्यटन आना पसंद करते है।

sabaq 22

स्थानीय नगरपालिका के तरफ से स्त्रोत के सुधार और मरम्मत का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है निर्माण काम 2 महीने में पूरा कर लिया जाएगा।

 

Advertisement

नगरपालिका का कहना था कि गरम पानी का यह स्रोत अल वादी का बांध टूटने से यहां पर पर्यटन और जिस्मानी इलाज के लिए आने वाले लोगों का पहुंचना मुश्किल हो गया था।

 

निगरानी का इस संबंध में कहना था कि इस स्रोत के चारों तरफ 20000 वर्ग मीटर पर आधारित पार्क बनाए हुए हैं जिसमें काफी हरियाली हैं। ख्याल रहे कि साल 2018 में बरसाती बंद टूट जाने की वजह से कुदरती तौर पर गर्म पानी का यह श्रोत मुकम्मल तौर पर तबाह हो गया था।

Advertisement

 

बंद के टूट जाने और स्रोत के तबाह हो जाने से पहले वहां नगर पालिका के द्वारा लकड़ी के विशेष केबिन बनाए गए थे। जिनके नीचे से गुजरने वाला यह गर्म पानी जिसका टेंपरेचर करीब 80 डिग्री सेंटीग्रेड होता है से उठने वाले भाँप बनाए गए कैबिन के सूराखों से प्रवेश करता था जो कि कुदरती तौर पर सोना ( भाँप नहान ) का काम करता था।

Advertisement