सऊदी अरब में उमरा जायरीन और तवाफ़ करने वाले लोगों के लिए “हज्रे अस्वद” को बोसा देने के लिए खोले जाने की तैयारियां की जा रही है जिसके लिए विशेष एप्लीकेशन के जरिए से परमिट को हासिल किया जा सकता है।
सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि शाही घराने की तरफ से मस्जिद अल हराम में पूरी गुंजाइश के साथ उमरा जायरीन और नमाजियों के आने के लिए परमिट की इजाजत मिल जाने के बाद सावधानी उपायों को करते हुए कुछ नरमी की जा रही है।
सूत्रों का कहना है कि काबा का तवाफ करने वाले लोगों को मस्जिद अल हराम की पहली मंजिल के अलावा मुताफ़ के आंगन में आने और हज्रे अस्वद और रुकन युमानी को बोसा देने के अलावा हजरे इस्माइल के अंदर नफिल नमाज अदा करने के लिए भी इजाजत मिलेगी।
हजरे अस्वाद और हजरत इस्माइल में नफिल को अदा करने के लिए एप्लीकेशन में विशेष परिवर्तन किए जा रहे हैं। जिनके तहत उन्हीं लोगों को इन जगह तक जाने की इजाजत मिल सकेगी जो परमिट हासिल कर सकेंगे।
सूत्रों का कहना था कि हरम शरीफ की तरफ से जायरीन को सुविधा देने के लिए हर मुमकिन कदम उठाये जाते हैं ताकि वह पूरे सुकून के साथ अपनी इबादत कर सके।
ख्याल रहे कि इससे पहले मस्जिद हराम के प्रशासन के द्वारा पूरी गुंजाइश के तहत उमरा जायरीन और नमाजियों को आने-जाने की इजाजत जारी की गई थी जबकि मस्जिद अल हराम की पहली मंजिल को सिर्फ तवाफ़ के लिए खोले जाने की बात कही गई थी।