Connect with us

Saudi Arab

हज्रे अस्वद को बोसा देने के लिए उसे खोला गया, मिली इजाज़त

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 08T171342.559

सऊदी अरब में उमरा जायरीन और तवाफ़ करने वाले लोगों के लिए “हज्रे अस्वद” को बोसा देने के लिए खोले जाने की तैयारियां की जा रही है जिसके लिए विशेष एप्लीकेशन के जरिए से परमिट को हासिल किया जा सकता है।

2723906 909515279

सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि शाही घराने की तरफ से मस्जिद अल हराम में पूरी गुंजाइश के साथ उमरा जायरीन और नमाजियों के आने के लिए परमिट की इजाजत मिल जाने के बाद सावधानी उपायों को करते हुए कुछ नरमी की जा रही है।

Advertisement

2799521 2077335232

सूत्रों का कहना है कि काबा का तवाफ करने वाले लोगों को मस्जिद अल हराम की पहली मंजिल के अलावा मुताफ़ के आंगन में आने और हज्रे अस्वद और रुकन युमानी को बोसा देने के अलावा हजरे इस्माइल के अंदर नफिल नमाज अदा करने के लिए भी इजाजत मिलेगी।

495677

हजरे अस्वाद और हजरत इस्माइल में नफिल को अदा करने के लिए एप्लीकेशन में विशेष परिवर्तन किए जा रहे हैं। जिनके तहत उन्हीं लोगों को इन जगह तक जाने की इजाजत मिल सकेगी जो परमिट हासिल कर सकेंगे।

 

Advertisement

सूत्रों का कहना था कि हरम शरीफ की तरफ से जायरीन को सुविधा देने के लिए हर मुमकिन कदम उठाये जाते हैं ताकि वह पूरे सुकून के साथ अपनी इबादत कर सके।

ख्याल रहे कि इससे पहले मस्जिद हराम के प्रशासन के द्वारा पूरी गुंजाइश के तहत उमरा जायरीन और नमाजियों को आने-जाने की इजाजत जारी की गई थी जबकि मस्जिद अल हराम की पहली मंजिल को सिर्फ तवाफ़ के लिए खोले जाने की बात कही गई थी।

Advertisement