Connect with us

Saudi Arab

क़ाबा के गिलाफ़ की देखभाल किस तरह से की जाती है जाने पूरी सच्चाई

1223901 883554047

हरमैन शरीफेन प्रशासन के द्वारा बताया गया है कि काबा के गिलाफ़ की देखभाल और इसकी सुधार का काम 24 घंटे जारी रहता है।

आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक हरम प्रशासन के निगरानी करने वाली संस्थान काबा के गिलाफ़ की चमक-दमक बरकरार रखने और हर तरफ से इसे कसने की व्यवस्था करते रहते हैं इसकी देखभाल के अलावा कहीं कोई भी कमी या फिर कोई भी खराबी पैदा हो जाती है तो उसे इमरजेंसी आधारों पर पहली फुर्सत में ही सही कर दिया जाता है।

Advertisement

काबा के गिलाफ़ के मेंटेनेंस सेक्शन के डायरेक्टर फहद अल जाबरी ने बताया कि काबा के गिलाफ़ के सुधार और उसकी देखभाल किसी भी मुमकिन खराबी के सुधार करना हमारे संस्थान की जिम्मेदारी होती है।

35799824 f5b8 4f2b b104 9682f70978b2
अल जाबरी ने यह भी बताया कि काबा के गिलाफ़ के हजर अस्वद का हिस्सा का फ्रेम सोने का पानी से ही मढ़ा हुआ है और चांदी के तारों के साथ जड़े हुए नक्श निगार के साथ इसे लगाना हमारे ही संस्थान कि ड्यूटी में शामिल किया जाता है।

अल जाबरी का कहना है कि रुक्न युमनी के चारों तरफ गिलाफ़ का फ्रेम नसब करने की ज़िम्मेदारी भी हमारी भी है। यह फ्रेम वर्क सोने के पानी से मढ़ा हुआ चांदी के तारो से हाथ से इसके ऊपर कढ़ाई करके इसे तैयार किया जाता है।

Advertisement