Connect with us

Saudi Arab

Lucid Motors ने किया बड़ा ऐलान 2024 से सऊदी में बनाएगी अनोखी इलेक्ट्रिक कार जो टेस्ला को टक्कर देकर आगे निकल जाएगी

lucid motors air dream edition

इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली अमेरिका की मशहूर कंपनी लॉसीड मोटर साल 2014 से सऊदी अरब में गाड़ियां तैयार करना शुरू कर देगी।

 

Advertisement

अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार के दिन सऊदी अरब में लोसिड मोटर की फैक्ट्री बनाने का ऐलान कर दिया गया है

सऊदी स्टैंडर्ड मेट्रोलॉजी और क्वालिटी ऑर्गेनाइजेशन के डिप्टी गवर्नर सऊद अल अस्कर के द्वारा अल अरबिया टीम को बताया गया है की अनुबंध पर कागज़ी कार्रवाई को अन्तिम रूप दी जाती है।

 

Advertisement

यह कदम सऊदी अरब के पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड के अप्रैल साल 2019 में कंपनी में एक बिलियन डॉलर का हिस्सा डालने के बाद उठाया गया है

जिसकी वजह से उसे कंपनी में 67% कर दिया गया है इस फंडिंग के बाद लोसीड अपने प्रतिद्वंद्वी हाई प्रोफाइल इलेक्ट्रिक गाड़ी टेस्ला का मुकाबला करने की कोशिश करने में जुटी हुई है।

 

Advertisement

लोसिड मोटर का लोसिड एयर मॉडल जिसकी कीमत 70 हज़ार डॉलर से भी कहीं ज्यादा है

सुनने में आ रहा है कि यह अगले साल की शुरुआत में लांच कर दी जाएगी लेकिन इसको अभी तक के 11 हज़ार डॉलर ही मिल पाए हैं।

 

Advertisement

धयान रहे कि साल 2020 में सऊदी अरब में समग्र तौर पर 3 लाख 88 हज़ार से कम टेस्ला कार की बिक्री हुई है। आने वाले साल में लोसिड का सिर्फ 20 हज़ार कार उत्पादन का लक्ष्य बनाया गया है।

Advertisement