इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली अमेरिका की मशहूर कंपनी लॉसीड मोटर साल 2014 से सऊदी अरब में गाड़ियां तैयार करना शुरू कर देगी।
अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार के दिन सऊदी अरब में लोसिड मोटर की फैक्ट्री बनाने का ऐलान कर दिया गया है
सऊदी स्टैंडर्ड मेट्रोलॉजी और क्वालिटी ऑर्गेनाइजेशन के डिप्टी गवर्नर सऊद अल अस्कर के द्वारा अल अरबिया टीम को बताया गया है की अनुबंध पर कागज़ी कार्रवाई को अन्तिम रूप दी जाती है।
यह कदम सऊदी अरब के पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड के अप्रैल साल 2019 में कंपनी में एक बिलियन डॉलर का हिस्सा डालने के बाद उठाया गया है
जिसकी वजह से उसे कंपनी में 67% कर दिया गया है इस फंडिंग के बाद लोसीड अपने प्रतिद्वंद्वी हाई प्रोफाइल इलेक्ट्रिक गाड़ी टेस्ला का मुकाबला करने की कोशिश करने में जुटी हुई है।
लोसिड मोटर का लोसिड एयर मॉडल जिसकी कीमत 70 हज़ार डॉलर से भी कहीं ज्यादा है
सुनने में आ रहा है कि यह अगले साल की शुरुआत में लांच कर दी जाएगी लेकिन इसको अभी तक के 11 हज़ार डॉलर ही मिल पाए हैं।
धयान रहे कि साल 2020 में सऊदी अरब में समग्र तौर पर 3 लाख 88 हज़ार से कम टेस्ला कार की बिक्री हुई है। आने वाले साल में लोसिड का सिर्फ 20 हज़ार कार उत्पादन का लक्ष्य बनाया गया है।