Connect with us

Saudi Arab

फाइनल एग्जिट लग जाने के बाद क्या किसी और वीज़ा से सऊदी अरब मे वापसी मुमकिन है ?

Facebook Ad 1200x628 px 2021 07 05T221627.137

सऊदी अरब में विदेशियों के लिए निवास और उससे जुड़े सभी कानून बिल्कुल स्पष्ट है। सऊदी अरब में काम कर चुके एक व्यक्ति द्वारा सवाल करते हुए पूछा गया कि मेरा निवास एक्सपायर हो चुका है

लेबर कोर्ट से आग्रह करने के बाद मैंने फाइनल एग्जिट हासिल कर लिया है और देश से बाह र आ गया था अब दूसरे वर्क वीजा को हासिल करके क्या मैं दोबारा से आ सकता हूं ?

Advertisement

images 14

व्यक्ति के द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में लाइसेंस विभाग द्वारा कहा गया कि कानून के मुताबिक जो भी विदेशी प्रवासी जो कि कानूनी तौर पर एग्जिट वीज़ा पर देश से बाहर चला गया है

 

और उन पर किसी भी तरह का उल्लंघन दर्ज नहीं किया गया है

Advertisement

1160116 1165863282

तो ऐसी स्थिति में वह कर्मचारी जब भी चाहे दोबारा से दूसरे वर्क वीजा के जरिए से देश में प्रवेश पा सकते हैं और काम पर लौट सकते हैं।

याद रहे कि बहुत बार कानून को तोड़ने पर विदेशी कर्मचारी को एक निश्चित अवधि के लिए या फिर कई बार ऐसा होता है कि हमेशा के लिए देश में प्रवेश पाने से रोक दिया जाता है

Final Exit in Saudi Arabia

और ऐसे लोगों पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है या फिर वह लोग जो डिपोटिशन सेन्टर तरहील के ज़रिए देश से जाते हैं

Advertisement

उन्हें नए कानून के तहत दोबारा देश में आने की इजाज़त नही होती है ऐसे लोग सिर्फ हज या उमरा के लिए ही देश मे आ सकते हैं वर्क विज़ा पर नही।

Advertisement