Connect with us

Saudi Arab

हज के लिए ज़ायरीन को दी गई ट्रांसपोर्ट की सेवा ,1500 से ज्यादा बसों को किया गया तैनात

150811040900WGFH

इस बार 60 हज़ार ज़ायरीन की खातिर ट्रांसपोर्ट की सुविधा प्रदान करने के लिए 1600 बसों का इस्तेमाल किया जाएगा।

सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक बसों के जनरल सिंडिकेट के द्वारा बताया गया कि सावधानी उपायों पर अमल करते हुए

Advertisement

हर बस में सिर्फ 20 ज़ायरीन को सवार कराया जाएगा और ट्रांसपोर्ट प्रक्रिया दो हिस्सों पर आधारित होगी।

बसों को मीना में आवासीय खेमों के इलाके की पहचान कराने के लिए लाल पीले नीले और हरे रंग से रंग दिए जाएंगे।

ट्रांसपोर्ट योजना के मुताबिक हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा देशभर से आने वाले जायरीन के लिए मक्का मुकर्रमा आने पर चार केंद्र को मुकर्रर किया गया है

Advertisement

dlixof wwaeu5vv

जिनमें अल नवारियां, अल ज़ायदी, अल शराया और अल नसीम को शामिल किया गया है।

हरम शरीफ में तवाफ़ कदूम करने के लिए तीन केंद्र अल शबीका, वक़्फ़ मुल्क अब्दुल अज़ीज़ और इजयद अल मसाफ़ी नियुक्त किए गए हैं।

1160486 983681558

एजेंसी ने बताया कि “शटल बस सर्विस के ज़रिए हरम शरीफ के तीनों केंद्रों से मीना ले जाने की सुविधा के लिए तय किया गया है

Advertisement

7 ज़िल हिज़्ज़ा को सुबह 7:00 बजे से हर 3 घंटे में 6 हज़ार ज़ायरीन को ले जाया जाएगा।

हर एक केंद्र से हरम शरीफ से मीना जाने की प्रति घंटे में 2000 ज़ायरीन की होगी।

Advertisement