सऊदी अरब में रियाद किंग अब्दुल्लाह सीटी के द्वारा बहुआयामी पर्यटन केंद्र बन चुका है
अपेक्षा से बढ़कर विशेषज्ञ अर्थशास्त्री और पर्यटन के प्रति आकर्षक ध्यान का केंद्र हो चुका है।
सरकारी न्यूज एजेंसी सपीए. की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी पर्यटन विभाग के द्वारा 2021 के गर्मियों के मौसम के लिए जिन 11 जगहों के लिए पर्यटन पैकेज का ऐलान किया गया है
उनमें किंग अब्दुल्ला इकोनॉमिक सिटी को सबसे ऊपर रखा गया है।
क्या प्रोग्राम 24 जून से जारी कर दिया गया है और सितंबर के आखिर तक जारी रहेगा 250 से ज्यादा प्राइवेट एजेंसी 500 से ज्यादा पर्यटन प्रोग्राम पेश कर रहे हैं।
किंग अब्दुल्लाह इकोनॉमिक सिटी खुशहाली की निशानी बन चुका है यहां आने वालों की पहली नजर हरियाली पर ही पड़ती है
जिसे देखकर वह इसकी यादों में खो जाते हैं नीला समुंदर जो कि बेहद खूबसूरत नजर आता है
और शोर करती हुई इसकी लहरें जिन्हें सुनकर पर्यटन को सुकून मिलता है।
यहां पर जुमन पार्क परिजनों की दिलचस्पी का कारण बनता है इकोनॉमिक सिटी सेंटर में गल्फ़ फील्ड मध्यपूर्व के खूबसूरत जगह में से एक है
यहां गालफ़ रॉयल गिनीज़ क्लब है यह समुद्र तट पर वाटर स्पोर्ट से एन्जॉय किया जा सकता है
तेज रफ्तार बोट किराए पर हासिल करके समुद्र की सैर के साथ जहाजरानी की सुविधा भी हासिल है