Connect with us

Saudi Arab

हर मुस्लिम यहाँ आ कर करते है मजे किंग अब्दुल्लाह इकोनामिक सिटी ,क्या आप भी आये है कभी

saudi couple

सऊदी अरब में रियाद किंग अब्दुल्लाह सीटी के द्वारा बहुआयामी पर्यटन केंद्र बन चुका है

अपेक्षा से बढ़कर विशेषज्ञ अर्थशास्त्री और पर्यटन के प्रति आकर्षक ध्यान का केंद्र हो चुका है।

Advertisement

सरकारी न्यूज एजेंसी सपीए. की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी पर्यटन विभाग के द्वारा 2021 के गर्मियों के मौसम के लिए जिन 11 जगहों के लिए पर्यटन पैकेज का ऐलान किया गया है

1160646 801084612

उनमें किंग अब्दुल्ला इकोनॉमिक सिटी को सबसे ऊपर रखा गया है।

 

Advertisement

क्या प्रोग्राम 24 जून से जारी कर दिया गया है और सितंबर के आखिर तक जारी रहेगा 250 से ज्यादा प्राइवेट एजेंसी 500 से ज्यादा पर्यटन प्रोग्राम पेश कर रहे हैं।

किंग अब्दुल्लाह इकोनॉमिक सिटी खुशहाली की निशानी बन चुका है यहां आने वालों की पहली नजर हरियाली पर ही पड़ती है

जिसे देखकर वह इसकी यादों में खो जाते हैं नीला समुंदर जो कि बेहद खूबसूरत नजर आता है

Advertisement

1111

और शोर करती हुई इसकी लहरें जिन्हें सुनकर पर्यटन को सुकून मिलता है।

यहां पर जुमन पार्क परिजनों की दिलचस्पी का कारण बनता है इकोनॉमिक सिटी सेंटर में गल्फ़ फील्ड मध्यपूर्व के खूबसूरत जगह में से एक है

4444 1

यहां गालफ़ रॉयल गिनीज़ क्लब है यह समुद्र तट पर वाटर स्पोर्ट से एन्जॉय किया जा सकता है

Advertisement

 

तेज रफ्तार बोट किराए पर हासिल करके समुद्र की सैर के साथ जहाजरानी की सुविधा भी हासिल है

Advertisement