खाड़ी के एक देश में तलाक को लेकर एक बेहद ही अलग तरह का मामला सामने आया है।एक पति ने अपनी बीवी की तरफ से पिटाई पर तलाक को लेकर अदालत से मांग की थी।
खाड़ी देश के चैनल रोटाना एक जाने-माने प्रोग्राम के यहला कल्याणकारी संगठन के डिप्टी चेयरमैन डॉ हमीद अल शहरी ने खाड़ी देश में आने वाले इस घटना के तफ्सील के बारे में बयान किया है।
उन्होंने बताया कि खाड़ी देश में एक नागरिक ने अदालत में इस बुनियाद पर कि अपने बीवी से अलग होने के दरख्वास्त की है कि उसकी बीवी की पिटाई करती है।
जज के द्वारा उस व्यक्ति की बीवी को अदालत में जज ने यह देख कर के बीवी अपने पति से कद और डीलडोल में बहुत ही ज्यादा मजबूत है जज ने पति की दरख्वास्त मंजूर कर लिया।
डॉक्टर हामिद अंसारी ने बताया कि कुछ दिनों के बाद कुछ ऐसा होगा कि मुझे इस बात पर यकीन नहीं हो रहा था पति ने अदालत से फिर मांग की और जज से यह दरख्वास्त किया कि वह अपनी बीवी के पास वापस लौटना चाहता है और उसे दोबारा अपने निकाह में लेने की ख्वाहिश रखता है।
जज ने बेहद हैरानी के साथ पूछा कि तुमने बीवी की पिटाई से बचने के लिए तलाक की मांग की थी तो अब क्यों दोबारा उससे निकाह करना चाहते हो इस बात पर पति ने जवाब दिया कि मुझे अपनी बीवी से मार खाना बेहद याद आ रहा है दरअसल को मुझे अक्सर मारा करती थी और अब मुझे इस चीज की आदत पड़ चुकी है।