सऊदी अरब के वाणिज्य मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि स्थानीय नागरिकों के नाम से गौरमुलकियो के कारोबार को कानून के दायरे में लाने के करीब 6 फायदे होंगे।
सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब के नागरिकों के नाम से विदेशी प्रवासियों का कारोबार कानूनी तौर पर मना है ना तो सऊदी नागरिकों को कानूनी तौर पर इस बात की इजाजत दी गई है कि वह किसी भी विदेशी प्रवासी को अपने नाम से कारोबार करने की इजाजत दें और ना ही किसी विदेशी प्रवासी को ही इस बात का अधिकार है कि वह अपने कारोबार को सऊदी अरब के किसी भी नागरिक के नाम से चलाएं इस तरह का कारोबार करना और कराना कानूनी तौर पर जुर्म है।
सऊदी अरब के वाणिज्य मंत्रालय के द्वारा गैर कानूनी कारोबार को कानून के दायरे में लाने के लिए सऊदी अरब के नागरिकों और विदेशी प्रवासियों दोनों को ही मोहलत दी गई है।
मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि जो भी लोग इस तरह के गैरकानूनी कारोबार को चलाते हैं उन्हें कानून के दायरे में लाया जाएगा और उन्हें 6 फायदे दिए जाएंगे।
1- कारोबार का सिलसिला जारी रहेगा
2- सऊदी अरब के नागरिकों के नाम से विदेशियों के कारोबार के विरोध के कानून में सजा से माफी मिल जाएगी।
3- इनकम टैक्स प्रभावी नहीं होगा
4- कोई और कारोबार भी किया जा सकेगा।
5- सम्बंधित रकम में कानूनी परमिट हासिल हो सकेगा
6- कारोबार में स्थिरता आ जाएगी और इसे बढ़ाया भी जा सकेगा।