Connect with us

Saudi Arab

बहा में कोरोना एक्टिव मामले सबसे कम, वैक्सीनेशन का अनुपात सबसे ज्यादा

Facebook Ad 1200x628 px 57

सऊदी अरब में बुधवार के दिन 29 सितंबर को कोरोना के 50 से भी ज्यादा नए मामले सामने आए हैं जबकि एक्टिव केसेस की तादाद में भी कमी देखी गई है।

1243076 1418556411

बुधवार के दिन सबक न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए बयान के तहत बताया गया कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 55 नए मरीज सामने आए हैं जबकि 46 लोग इससे स्वस्थ हो चुके हैं।

Advertisement

Indonesia Covid wave AP Photo

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के अन्य चार लोगों की मृत्यु हो गई है जिसके बाद मरने वालों की समग्र तादाद बढ़ते हुए 8 हज़ार 713 हो गई है। मंत्रालय का कहना है कि देश में कोरोना के एक्टिव केस में 224 मरीजों की हालत बहुत नाजुक है जिनका इलाज बेहद देखरेख में किया जा रहा है।

thumbs b c 0158cd7ac7a6fb1d07091ed703e25014

अब तक 5 लाख 47 हज़ार 90 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि की जा चुकी है जिनमें से कि 5 लाख़ 36 हज़ार 125 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। सऊदी अरब में सबसे ज्यादा कोरोना वैक्सीन हासिल करने वाले लोगों का संबंध है बहां से है जहाँ पर 67.9 प्रतिशत नागरिक और यहां पर रहने वाले लोग दोनों खुराक ले चुके हैं।

2132076 625684636

बयान के मुताबिक रियाद इलाके में 67.2 प्रतिशत उत्तरी इलाके 66.2 प्रतिशत मक्का मुकर्रमा इलाके में 59.2 प्रतिशत असीर इलाके में 57.1 कसीम इलाके में 56.6 जाज़ान में 54.9 प्रतिशत तबुक 24.8 प्रतिशत हाइल में 52. 3 मदीना मुनव्वरा में 51.5, शुमालिया सीमा 51.8 प्रतिशत, नजरान 50.0 प्रतिशत और अल जूफ इलाके में 50.2 प्रतिशत है।

Advertisement