सऊदी अरब में बुधवार के दिन 29 सितंबर को कोरोना के 50 से भी ज्यादा नए मामले सामने आए हैं जबकि एक्टिव केसेस की तादाद में भी कमी देखी गई है।
बुधवार के दिन सबक न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए बयान के तहत बताया गया कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 55 नए मरीज सामने आए हैं जबकि 46 लोग इससे स्वस्थ हो चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के अन्य चार लोगों की मृत्यु हो गई है जिसके बाद मरने वालों की समग्र तादाद बढ़ते हुए 8 हज़ार 713 हो गई है। मंत्रालय का कहना है कि देश में कोरोना के एक्टिव केस में 224 मरीजों की हालत बहुत नाजुक है जिनका इलाज बेहद देखरेख में किया जा रहा है।
अब तक 5 लाख 47 हज़ार 90 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि की जा चुकी है जिनमें से कि 5 लाख़ 36 हज़ार 125 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। सऊदी अरब में सबसे ज्यादा कोरोना वैक्सीन हासिल करने वाले लोगों का संबंध है बहां से है जहाँ पर 67.9 प्रतिशत नागरिक और यहां पर रहने वाले लोग दोनों खुराक ले चुके हैं।
बयान के मुताबिक रियाद इलाके में 67.2 प्रतिशत उत्तरी इलाके 66.2 प्रतिशत मक्का मुकर्रमा इलाके में 59.2 प्रतिशत असीर इलाके में 57.1 कसीम इलाके में 56.6 जाज़ान में 54.9 प्रतिशत तबुक 24.8 प्रतिशत हाइल में 52. 3 मदीना मुनव्वरा में 51.5, शुमालिया सीमा 51.8 प्रतिशत, नजरान 50.0 प्रतिशत और अल जूफ इलाके में 50.2 प्रतिशत है।