Connect with us

Saudi Arab

एक बाप की मदद करने के लिए सभी मुसलमानों ने मिलकर 24 घण्टे के भीतर जमा किए 1 लाख 12,000

Facebook Ad 1200x628 px 2021 07 10T102450.189

नजरान के लोगों के द्वारा सूडान के एक बेटे पर लगाए गए हर्जाने पर एक लाख 12000 रियाल 48 घंटों के अंदर इकट्ठे किए गए हैं।

स्थानीय मीडिया की खबरों की मानें तो नजरान में सालों से रहने वाले सूडान के एक बेटे की मोटर गाड़ी से टकराकर मिस्र के एक व्यक्ति की मौ’त हो गई थी

Advertisement

जिसकी वजह से अदालत के द्वारा हरजाने के लिए 1 लाख 12000 रियाल का भुगतान करने का आदेश जारी किया था।

1165016 1456464813
नजरान में रहने वाले सऊदी अरब के नागरिक जिनका नाम हसीन अल मंसूर है, ने बताया कि पिछले 37 सालों से सूडान के एक व्यक्ति, जिसका नाम अबू हसीन है, नजरान में रहते आ रहे है।

उनके बेहतरीन व्यवहार और उमदा किरदार से कौन वाकिफ़ नही है और इसी की वजह से हर कोई उनसे प्रभावित भी हो जाता है।

दरअसल उनके बेटे के साथ होने वाले इस घटना के बारे में जब उन्हें पता चला तो उन्होंने मुझसे अपनी सारी बात कह दी और तब मैंने उनकी मदद करने की सोची और इस के खातिर मैंने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए से लोगों से मदद करने की अपील की थी।

Advertisement

1165011 2138877442

जिस पर नजरान के बहुत सारे लोगों के द्वारा मेरा भरपूर समर्थन किया गया शुरू में मुझे बिल्कुल भी लगा नही था कि मुझे इतने कम समय के अन्दर इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिल सकेगा और केवल 48 घंटों के भीतर ही हम लोगों ने करीब 1 लाख़ 12,000 रियाल इकट्ठे कर लिए थे,

जिसे की अदालत में जमा कराना था।

आपको बता दें कि यह हादसा करीब 2 साल पहले का है जब सूडान नागरिक के बेटे के द्वारा एक कार हा’दसे में मिस्र के व्यक्ति की मौ’त हो गई थी।

Advertisement