नजरान के लोगों के द्वारा सूडान के एक बेटे पर लगाए गए हर्जाने पर एक लाख 12000 रियाल 48 घंटों के अंदर इकट्ठे किए गए हैं।
स्थानीय मीडिया की खबरों की मानें तो नजरान में सालों से रहने वाले सूडान के एक बेटे की मोटर गाड़ी से टकराकर मिस्र के एक व्यक्ति की मौ’त हो गई थी
जिसकी वजह से अदालत के द्वारा हरजाने के लिए 1 लाख 12000 रियाल का भुगतान करने का आदेश जारी किया था।
नजरान में रहने वाले सऊदी अरब के नागरिक जिनका नाम हसीन अल मंसूर है, ने बताया कि पिछले 37 सालों से सूडान के एक व्यक्ति, जिसका नाम अबू हसीन है, नजरान में रहते आ रहे है।
उनके बेहतरीन व्यवहार और उमदा किरदार से कौन वाकिफ़ नही है और इसी की वजह से हर कोई उनसे प्रभावित भी हो जाता है।
दरअसल उनके बेटे के साथ होने वाले इस घटना के बारे में जब उन्हें पता चला तो उन्होंने मुझसे अपनी सारी बात कह दी और तब मैंने उनकी मदद करने की सोची और इस के खातिर मैंने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए से लोगों से मदद करने की अपील की थी।
जिस पर नजरान के बहुत सारे लोगों के द्वारा मेरा भरपूर समर्थन किया गया शुरू में मुझे बिल्कुल भी लगा नही था कि मुझे इतने कम समय के अन्दर इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिल सकेगा और केवल 48 घंटों के भीतर ही हम लोगों ने करीब 1 लाख़ 12,000 रियाल इकट्ठे कर लिए थे,
जिसे की अदालत में जमा कराना था।
आपको बता दें कि यह हादसा करीब 2 साल पहले का है जब सूडान नागरिक के बेटे के द्वारा एक कार हा’दसे में मिस्र के व्यक्ति की मौ’त हो गई थी।