Connect with us

Saudi Arab

कुदरत के ख़ज़ानों से मालामाल असीर के पहाड़, सऊदी समर प्रोग्राम में बने प्रयटकों की पहली पसन्द

021 07 09T195057.360

असीर इलाके की ऊंचाइयों में जहाँ जहाँ तक नज़र जाती है हर तरफ हरियाली ही हरियाली नज़र आती है

और कुदरती नज़ारों के साथ खूबसूरत मन्ज़र पेश करते हैं।

Advertisement

सऊदी अरब की सरकारी न्युज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक “हमारा गर्म मौसम और आपका मूड” के स्लोगन के साथ एक खास पोर्टल के जरिए सऊदी अरब में टूरिज़्म अथॉरिटी की तरफ से एक खास पोर्टल को शुरू किया गया

170420062909ilwl

जिसके ज़रिए से सऊदी टूरिज़्म अथॉरिटी की तरफ शुरू किए गए सऊदी समर 2021 प्रोग्राम के ऐलान के साथ पर्यटन स्थलों में असीर को सबसे ऊपर रखा गया है।

1 1024x768 1

24 जून को शुरू किया जाने वाला यह प्रोग्राम सितंबर के आखिर तक जारी रहने वाला है प्राइवेट सेक्टर के 250 से भी ज्यादा भागीदार के सहयोग के साथ 500 पर्यटन 11 पर्यटन स्थलों को शामिल किया गया है।

Advertisement

असीर इलाके के जाने माने, और पहाड़ो और हरियाली के बीच से गुजरने वाले पक्के रास्ते के ज़रिए से पहुँचा जा सकता है।

1164301 1340119361
इस इलाके में बेहद पुराने गाँव आज भी अपनी पुरानी शक्ल में बसे हुए हैं।

यह गाँव अपनी खूबसूरती और शान के लिए जाना जाता है। यहाँ के पहाड़ो पर केबल कार की सैर कराई जाती है जिसके लिए लोग दूर दूर से आते हैं।

केबल कार की सैर करने के बाद यहाँ आने वाले पर्यटक पहाड़ की ऊंचाइयों से जुड़े शहरों की सैर कर सकते हैं

Advertisement

1447766 489353768

पहाड़ों की चट्टानों से फुटपाथ और दीवारों को खुरेदकर आकर्षक डिजाइन बनाए गए हैं जो देखने के काबिल हैं।

Advertisement