असीर इलाके की ऊंचाइयों में जहाँ जहाँ तक नज़र जाती है हर तरफ हरियाली ही हरियाली नज़र आती है
और कुदरती नज़ारों के साथ खूबसूरत मन्ज़र पेश करते हैं।
सऊदी अरब की सरकारी न्युज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक “हमारा गर्म मौसम और आपका मूड” के स्लोगन के साथ एक खास पोर्टल के जरिए सऊदी अरब में टूरिज़्म अथॉरिटी की तरफ से एक खास पोर्टल को शुरू किया गया
जिसके ज़रिए से सऊदी टूरिज़्म अथॉरिटी की तरफ शुरू किए गए सऊदी समर 2021 प्रोग्राम के ऐलान के साथ पर्यटन स्थलों में असीर को सबसे ऊपर रखा गया है।
24 जून को शुरू किया जाने वाला यह प्रोग्राम सितंबर के आखिर तक जारी रहने वाला है प्राइवेट सेक्टर के 250 से भी ज्यादा भागीदार के सहयोग के साथ 500 पर्यटन 11 पर्यटन स्थलों को शामिल किया गया है।
असीर इलाके के जाने माने, और पहाड़ो और हरियाली के बीच से गुजरने वाले पक्के रास्ते के ज़रिए से पहुँचा जा सकता है।
इस इलाके में बेहद पुराने गाँव आज भी अपनी पुरानी शक्ल में बसे हुए हैं।
यह गाँव अपनी खूबसूरती और शान के लिए जाना जाता है। यहाँ के पहाड़ो पर केबल कार की सैर कराई जाती है जिसके लिए लोग दूर दूर से आते हैं।
केबल कार की सैर करने के बाद यहाँ आने वाले पर्यटक पहाड़ की ऊंचाइयों से जुड़े शहरों की सैर कर सकते हैं
पहाड़ों की चट्टानों से फुटपाथ और दीवारों को खुरेदकर आकर्षक डिजाइन बनाए गए हैं जो देखने के काबिल हैं।