गर्मी के आते ही कुछ लोग बिल्कुल चिढ़ जाते हैं क्योंकि लोगों के लिए यह परेशानी की वजह बन जाती है
चिल्लाती हुई तेज धूप रोजाना की जिंदगी पर काफी असर डालती है। गर्मियों के मौसम के आने पर कुछ लोग बेहद खुश भी होते हैं
क्योंकि इस ख़ास सीज़न में उन्हें उनके पसंदीदा फलों का आनन्द उठाने का मौका जो मिलता है।
अधिकतर लोग फलों के बादशाह आमो के बेहद शौकीन होते हैं और पूरे साल इस के आने का इंतजार करते हैं दुनियाभर में आमों के अलग-अलग प्रकार मौजूद हैं
वहीँ सऊदी अरब के लोग पाकिस्तान के आमों के बेहद शौक़ीन माने जाते हैं। पाकिस्तान में मौजूद सऊदी अरब के राजदूत ने ट्विटर पर लिखा कि पाकिस्तान के आम दुनियाभर में मशहूर है क्योंकि यहां पर आम की 100 से ज़्यादा प्रजातियां उपलब्ध है।
क्या आप इन सभी प्रजातियों के बारे में जानकारी रखते हैं ? आम के बारे में उसकी अलग अलग प्रजाति की फोटो मेरे साथ शेयर करें।
इसके जवाब में ट्विटर पर बहुत सारे उपयोगकर्ताओं के द्वारा अलग-अलग प्रजाति के आमो की फोटो उनके नाम के साथ भेजे गए।
इसके साथ ही ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने सऊदी राजदूत के द्वारा पाकिस्तानी आमों के बारे में लिखने पर उनका दिल से शुक्रिया अदा किया
और कहा कि ” शेख नवाब साहब! यह देखकर बहुत अच्छा लगा जिस तरह से आपने हमारे देश के आमों के बारे में लिखा।”
एक उपयोगकर्ता ने ने लिखा कि “चौंसा” का कोई मुकाबला नही।