Connect with us

Saudi Arab

सऊदी में पाकिस्तानी आम की है लूट, सऊदियों के हैं सबसे पसंदीदा, इसके पीछे है यह खास वजह

2021 07 09T194431.984

गर्मी के आते ही कुछ लोग बिल्कुल चिढ़ जाते हैं क्योंकि लोगों के लिए यह परेशानी की वजह बन जाती है

चिल्लाती हुई तेज धूप रोजाना की जिंदगी पर काफी असर डालती है। गर्मियों के मौसम के आने पर कुछ लोग बेहद खुश भी होते हैं

Advertisement

क्योंकि इस ख़ास सीज़न में उन्हें उनके पसंदीदा फलों का आनन्द उठाने का मौका जो मिलता है।

Advertisement

अधिकतर लोग फलों के बादशाह आमो के बेहद शौकीन होते हैं और पूरे साल इस के आने का इंतजार करते हैं दुनियाभर में आमों के अलग-अलग प्रकार मौजूद हैं

वहीँ सऊदी अरब के लोग पाकिस्तान के आमों के बेहद शौक़ीन माने जाते हैं। पाकिस्तान में मौजूद सऊदी अरब के राजदूत ने ट्विटर पर लिखा कि पाकिस्तान के आम दुनियाभर में मशहूर है क्योंकि यहां पर आम की 100 से ज़्यादा प्रजातियां उपलब्ध है।

क्या आप इन सभी प्रजातियों के बारे में जानकारी रखते हैं ? आम के बारे में उसकी अलग अलग प्रजाति की फोटो मेरे साथ शेयर करें।

Advertisement

इसके जवाब में ट्विटर पर बहुत सारे उपयोगकर्ताओं के द्वारा अलग-अलग प्रजाति के आमो की फोटो उनके नाम के साथ भेजे गए।

Advertisement

इसके साथ ही ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने सऊदी राजदूत के द्वारा पाकिस्तानी आमों के बारे में लिखने पर उनका दिल से शुक्रिया अदा किया

Advertisement

और कहा कि ” शेख नवाब साहब! यह देखकर बहुत अच्छा लगा जिस तरह से आपने हमारे देश के आमों के बारे में लिखा।”

एक उपयोगकर्ता ने ने लिखा कि “चौंसा” का कोई मुकाबला नही।

Advertisement