Connect with us

Saudi Arab

2016 से अब तक सऊदी ने बांटी है 31 लाख नौकरिया ,मुसलमान कर रहे शुक्रिया अब पब्लिक इन्वेस्टमेंट फण्ड ने बनाया अपना लक्ष्य जल्द ही 4 ट्रिलियन रियाल करेंगे पार

2021 07 09T150008.068

सऊदी अरब के पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड के डिप्टी गवर्नर यज़ीद अल हामिद ने बताया कि फ़ंड की संपत्ति की तादाद बढ़कर तकरीबन 1.6 ट्रिलियन रियाल हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि हमारा मकसद यह है कि 2025 के आखिर तक इसे बढ़ाकर चार ट्रिलियन रियाल तक किया जाए।

Advertisement

Saudi riyals 15

यज़ीद अल हमीद ने अल रियाद अखबार के साथ बात करते हुए बताया कि स्वतंत्र निवेश कोष का मकसद अपने स्थानीय निवेश में बढ़ोत्तरी करना है। बताया गया कि यह कुल निवेश का 75 से 80 प्रतिशत है।

Saudi Fund

उन्होंने बताया कि पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड के द्वारा सऊदी अर्थव्यवस्था में करीब 311 बिलियन रियाल
का हिस्सा डाला गया है और उसने साल 2016 से लेकर 2020 के बीच स्थानीय मार्केट में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर तीन लाख 31 हजार नौकरियां प्रदान की हैं।

78af050d7aab76c8f10c4c6733f5b6a1

पीआईएफ के डिप्टी गवर्नर के मुताबिक इस फंड का मकसद साल 2025 के आखिर तक करीब 18 लाख प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियां पैदा करना है। पब्लिक इन्वेस्टमेंट फण्ड अपने कुछ सऊदी यूनिट की लिस्टिंग के ज़रिए से देश की वित्तीय मार्केट में एक सक्रिय भागीदार बनकर और ज्यादा स्टॉक एक्सचेंज फ्लोट्स के लिए रास्ते निकाले।

Advertisement

1160996 479792819

यज़ीद अल हामिद ने बताया कि इसमें तेरा स्ट्रेटजी क्षेत्र पर ध्यान दिया जा रहा है जिनमें सेवा उपयोगिता अक्षय ऊर्जा, भवन विमान रक्षा और खनन वित्तीय सेवा राष्ट्र सेवा वीडियो टेक्नोलॉजी खाद्य, और कृषि बहुत कुछ शामिल किया गया है।

Advertisement