सऊदी अरब के पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड के डिप्टी गवर्नर यज़ीद अल हामिद ने बताया कि फ़ंड की संपत्ति की तादाद बढ़कर तकरीबन 1.6 ट्रिलियन रियाल हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि हमारा मकसद यह है कि 2025 के आखिर तक इसे बढ़ाकर चार ट्रिलियन रियाल तक किया जाए।
यज़ीद अल हमीद ने अल रियाद अखबार के साथ बात करते हुए बताया कि स्वतंत्र निवेश कोष का मकसद अपने स्थानीय निवेश में बढ़ोत्तरी करना है। बताया गया कि यह कुल निवेश का 75 से 80 प्रतिशत है।
उन्होंने बताया कि पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड के द्वारा सऊदी अर्थव्यवस्था में करीब 311 बिलियन रियाल
का हिस्सा डाला गया है और उसने साल 2016 से लेकर 2020 के बीच स्थानीय मार्केट में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर तीन लाख 31 हजार नौकरियां प्रदान की हैं।
पीआईएफ के डिप्टी गवर्नर के मुताबिक इस फंड का मकसद साल 2025 के आखिर तक करीब 18 लाख प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियां पैदा करना है। पब्लिक इन्वेस्टमेंट फण्ड अपने कुछ सऊदी यूनिट की लिस्टिंग के ज़रिए से देश की वित्तीय मार्केट में एक सक्रिय भागीदार बनकर और ज्यादा स्टॉक एक्सचेंज फ्लोट्स के लिए रास्ते निकाले।
यज़ीद अल हामिद ने बताया कि इसमें तेरा स्ट्रेटजी क्षेत्र पर ध्यान दिया जा रहा है जिनमें सेवा उपयोगिता अक्षय ऊर्जा, भवन विमान रक्षा और खनन वित्तीय सेवा राष्ट्र सेवा वीडियो टेक्नोलॉजी खाद्य, और कृषि बहुत कुछ शामिल किया गया है।