Connect with us

Saudi Arab

सऊदी के मुसलमान मिल कर समुद्री जीवो के सुरक्षा में उठाया बड़ा कदम अब सऊदी सरकार भी कर रही सहयोग

Facebook Ad 1200x628 px 2021 07 09T142525.898

सऊदी अरब ने सोमवार को अपने मैरियन बायोडायवर्सिटी को सुरक्षित करने और उसकी बहाली करने के लिए प्रतिबद्धता दिखाइ है।

अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब में पर्यावरण जल और कृषि उप मन्त्री डॉक्टर ओसामा फकेह ने बताया कि सऊदी अरब में सागर में सबसे ज्यादा लचकदार मूंगे की चट्टानों का घर मौजूद है और वह मेरियन लाइफ़ की सुरक्षा के लिए कदम उठाना जारी रखेंगे।

Advertisement

1058626 1087245694
डॉक्टर ओसामा प्लेटफार्म के शासन समिति के उद्घाटन बैठक में इस विषय पर बात करते हुए नज़र आए। उन्होंने बताया कि यह प्लेटफार्म एक अधुनिक अमल पर आधारित इनीशिएटिव है जिसका मकसद विश्व स्तर पर रिसर्च एंड डेवलपमेंट प्रोग्राम बनाना है जो मूंगे की चट्टानों की सुरक्षा बहाली और पुनर्वास अनुकूलन के सभी पहलुओं पर ध्यान दें और नवाचार की क्षमताओ को बढ़ावा दें।

dddd

इस मीटिंग के दौरान डॉक्टर ओसामा को प्लेटफार्म के शासन समिति का चेयरमैन और अमेरिका के नेशनल ओशनिक एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन कोरल रीफ कंजर्वेशन प्रोग्राम के डायरेक्टर जेनिफर कोस को वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया है।

1058631 892183657

 

सऊदी अरब के उप मंत्री के द्वारा आदमी कितने लड़के का इस्तेमाल करते हुए दुनिया भर में साइंस अनुसंधान और कंजर्वेशन को तेज करने वाले मूंगे की चट्टानों की बहाली के प्लेटफॉर्म के महत्व पर रोशनी डाली गई है।

Advertisement