Connect with us

Saudi Arab

गर्मी ने ढाया कहर, इन 4 इलाकों में और ज़्यादा चढ़ेगा पारा

1155016 95788604

बुधवार के दिन सऊदी अरब में मौसम विशेषज्ञ के द्वारा मौसम का पूर्वानुमान को जारी किया गया।

अखबार 24 की रिपोर्ट के अनुसार केंद्र द्वारा कहा गया कि नजरान, असीर, और जिजान के पहाड़ी इलाकों का मौसम आंशिक तौर पर बादलों से घिरा हुआ पाया जाएगा। मौसम विज्ञान केन्द्र की तरफ से बताया गया

Advertisement

कि गरज चमक के साथ बारिश होने की उम्मीद की जा रही है। हवाएं तेज चलेंगी मक्का मुकर्रमा और बहा के पहाड़ी इलाकों तक भी इस का सिलसिला जा रही हो सकता है।

1162316 733644667

नेशनल सेंटर के द्वारा बुधवार के दिन जारी बयान में कहा गया कि मक्का और मदीना के तटीय इलाकों पर तेज हवाएं चलेंगी। जब कि देश के दूसरे इलाकों में बहुत ही ज्यादा गर्मी देखने को मिलेगी।

राष्ट्रीय केंद्र ने बताया कि मदीना मुनव्वरा में अधिकतम तापमान 46 सेंटीग्रेड तक जा सकता है

Advertisement

जबकि अल सौदा में कम से कम तापमान 16 सेंटीग्रेड रहने की उम्मीद की जा रही है।

आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक़ मौसम के राष्ट्रीय केंद्र के द्वारा उम्मीद की गई है

कि देश के 5 इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होगी जबकि 4 इलाकों में तेज गर्मी झेलनी पड़ेगी जो कि आने वाले हफ्ते तक जारी रहने वाली है।

Advertisement