Connect with us

Saudi Arab

मुसलमान दिन पर दिन होते जारहे है इंटरनेट पर निर्भर ,हर छोटे कामो के लिए करते है इस्तेमाल

021 07 09T131933.836

सऊदी अरब में कोरोना महामारी ने खरीदारी से जुड़े सऊदी नौजवानों के तरीकों को बदल कर रख दिया है।

ई शॉपिंग का रिवाज अब काफी ज्यादा बढ़ चुका है और नौजवान सीधा भुगतान के तरीकों को ज्यादा प्राथमिकता दे रहे हैं।

Advertisement

आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार अमरीका के इंटरनेशनल कंसलटेंसी “किरनि” जनमत का एक सर्वेक्षण तैयार किया है।

इसमें बताया गया है कि देश में 80% से भी ज्यादा उपभोक्ताओं के द्वारा खरीद और बिक्री के तरीके बदल चुके हैं।

929686 1612323758

सर्वे के ज़रिए से बताया गया है कि 30 से 45 साल की उम्र के लोगों ने 89 प्रतिशत तक खुद को बदल लिया है

Advertisement

इसके बाद जो लोग 40 साल से 60 साल के उम्र के हैं इसके बाद उनका नंबर आता है।

shutterstock

2020 के मुकाबले में इस साल देश में ऐसे उपभोक्ताओं की संख्या काफी ज्यादा बढ़ चुकी है जो

कि इंटरनेट के जरिए से दवाओं और इसके अलावा चिकित्सा सामग्री और खाने पीने की सामग्री खरीदने में ज्यादा आसानी महसूस कर रहे हैं।

Advertisement

नौजवानों के ई शॉपिंग का रुझान अपनाने की सबसे बड़ी वजह कोरोना महामारी के फैलाव को रोकने के लिए तय की गई पाबंदियाँ हैं। ऑनलाइन शॉपिंग की एक बड़ी वजह यह है कि खरीदारी आसानी से हो जाती है।

1162336 923733035

तीसरा कारण यह है कि ऑनलाइन शॉपिंग में प्रतिस्पर्धा वाली कीमते उपलब्ध हैं।

 

Advertisement

अरेबियन बिज़नेस वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक ऑनलाइन शॉपिंग का एक फायदा यह भी है कि विभिन्न उत्पादों में पाई जाती है इस समीक्षा में शामिल हुए 34% उपभोक्ताओं ने बताया कि कपड़ों और नकली गहनों के जैसे ही गैर जरूरी चीजों को ऑनलाइन खरीदने में बड़ी सुविधा मिल जाती है।

Advertisement