सऊदी अरब में खाना ए काबा के गिलाफ को रिवायत के मुताबिक हर साल की तरह इस साल भी 9वीं ज़िल हिज्जा को बदल दिया जाएगा।
वक्फा के दिन कब शरीफ़ के पुराने गिलाफ को हटाकर उसकी जगह पर नया गिलाफ़ चढ़ा दिया जाएगा।
अल अरबिया की रिपोर्ट के मुताबिक बादशाह अब्दुल अजीज कांप्लेक्स के प्रमुख अब्दुल हमीद अल मलिकी ने बताया कि
जो गिलाफ अभी मौजूद है उसको 3 मीटर तक ऊँचा कर दिया गया है और उसकी जगह पर सफेद कपड़ा को जोड़ दिया गया है।
उन्होंने बताया कि पहली ज़िल हिज्जा को हरमैन शरीफेन के कस्टोडियन बादशाह सलमान बिन अब्दुल अजीज या फिर उनके डिप्टी के तरफ से काबा शरीफ के संरक्षक को काबा शरीफ का गिलाफ़ सौंप दिया जाएगा।
इस मौके पर काबा के गिलाफ़ का एक टुकड़ा और काबा की चाभियां भी हवाले कर दिए जाएंगे इस अमल को हरमैन शरीफेन के मैनेजमेंट के प्रमुख की मौजूदगी में अंजाम दिया जाएगा।
अल मलिकी ने कहा कि खुशी की बात यह है कि गिलाफ़ क़ाबा को बदलने की सभी गतिविधियों को मुस्लिम दुनिया के मीडिया के ज़रिए से दिखाया जाएगा ताकि काबा शरीफ के गिलाफ को बदलने की पूरी प्रक्रिया और इसकी तैयारी को सभी देख सकें।