Connect with us

Saudi Arab

कर्मचारी से बगैर पूछे उसकी तनख्वाह को काटने पर सऊदी में क्या कानून हैं ? काम करने से पहले जान लेना बेहद जरुरी

2021 07 09T123610.121

सऊदी अरब के जनशक्ती और समाज कल्याण मंत्रालय और के द्वारा कहा गया है कि किसी भी कर्मचारी की तनख्वाह उसकी मर्ज़ी के बगैर और बिना किसी लिखित स्वीकृति के बिना नहीं बदला जा सकता है।

मन्त्रालय के द्वारा यह विवरण एक एजेंसी की तरफ से तनख्वाह को कम करने के बाद

Advertisement

एक कर्मचारी के द्वारा शिकायत करने पर उस के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब के तौर पर जारी किया गया है।

1164716 869813982
आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक जनशक्ति और समाज कल्याण मंत्रालय के सरकारी अकाउंट पर एक कर्मचारी के द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी

कि उसकी तनख्वाह को उससे पूछे बिना ही कम कर दिया गया है इसके लिए सऊदी अरब के क्या कानून है ?

व्यक्ति के द्वारा पूछे गए इस सवाल के जवाब में जन शक्ति मंत्रालय और समाज कल्याण मंत्रालय की तरफ से कहा गया है

Advertisement

1163701 873432406

कि किसी भी कर्मचारी की तनख्वाह को बगैर उसकी मर्जी के और बिना किसी लिखित स्वीकृति के बदला नहीं जा सकता है।

उन्होंने कहा कि अगर गैरकानूनी ढंग से किसी भी नौकरी के अनुबंध को खत्म कर दिया जाए तो प्रभावित व्यक्ति उस व्यक्ति के खिलाफ दवा दर्ज करा सकता है।

 

Advertisement

1135556 2102793763

बयान में कहा गया है कि मंत्रालय के लिंक https://hrsd.gov.sa/ar/queries/%D8 पर जाकर कर्मचारी मतभेदों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है।

 

Advertisement