मक्का के गवर्नर शहजादा खालिद अल फैसल द्वारा हाल ही में एक बयान जारी करते हुए कहा गया कि मक्का इलाके के राज्यपालों के अन्दर पर्यटन के लिए कुदरत की बड़ी विविधता पाई जाती है।
सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक शहजादा खालिद अल फैसल के द्वारा इलाके में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस पर काफी जोर दिया गया।
मक्का के गवर्नर पर्यटन के अधिकारियों के साथ होने वाले बैठकों की अध्यक्षता कर रहे थे
शहज़ादा खालिद अल फैसल के द्वारा टूरिज्म डेवलपमेंट काउंसिल के लक्षयोँ के बारे में भी बात की गई।
मार्केट रिसर्च फर्म यूरोमोनिटर इंटरनेशनल के नए अनुमान के अनुसार साल 2025 तक सऊदी अरब में घरेलू पर्यटन के खर्च करीब 25.3 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकते हैं और इसकी पूरी उम्मीद की जा रही है
फिलहाल कोरोना की वैश्विक महामारी की वजह से यह काफी ज्यादा प्रभावित हुआ है।
देश का मकसद है कि साल 2023 के आने तक 220 बिलियन रियाल के निवेश के जरिए से पर्यटन को आकर्षित बनाना है।
याद रहे कि सऊदी अरब के विज़न 2030 की सुधार योजना के मुताबिक पर्यटन सऊदी अरब के अंदर एक मुख्य आधार है।
देश ने जो योजना बनाई है उसके तहत साल 2030 के आने तक सालाना तौर पर 10 करोड़ पर्यटकों की मेजबानी की जाएगी
इस मकसद के साथ वैश्विक स्तर पर पर्यटन को ले जाने की कोशिश की जा रही है।