Connect with us

Saudi Arab

हज के लिए आने वाली महिला ज़ायरीन को भी स्मार्ट कार्ड में अपनी फोटो देनी होगी?

ezgif.com gif maker

हज और उमरा मन्त्रालय के द्वारा कहा गया है कि महिला ज़ायरीन को स्मार्ट कार्ड में

अपनी खुद की फोटो देने या फिर ना देने का पूरा हक दिया गया है।

Advertisement

सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक़ स्मार्ट कार्ड पर अपनी फ़ोटो को ना देने की स्थिति में महिला ज़ायरीन

की पहचान को साबित करने के लिए अपने दस्तावेजों कप दिखाना पड़ेगा।

यह विवरण हज और उमरा मन्त्रालय के द्वारा एक सवाल के पूछे जाने के बाद जवाब के तौर पर सामने आया था, सवाल में पूछा गया था कि क्या स्मार्ट कार्ड पर महिला ज़ायरीन के लिए यह ज़रूरी है कि की अपनी फोटो पेश करें।

Advertisement

1162916 2102347620

इस सवाल के पूछे जाने पर जवाब में मन्त्रालय द्वारा कहा गया कि स्मार्ट कार्ड को जयरीन कि सुविधा देने की ख़ातिर तैयार किया गया है। इसकी मौजूदगी में ज़ायरीन को मुशायर मुकद्दस में दस्तावेज को अपने साथ रखने की ज़रूरत नही पड़ेगी।

16747978909 c5287b6626 z
मैनेजमेंट के द्वारा बनाए गए इस खास कार्ड के ज़रिए ज़ायरीन को विभिन्न तरह की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी बेहतर यह है कि हज के लिए आने वाले सभी ज़ायरीन स्मार्ट कार्ड के लिए अपनी फोटो ज़रूर पेश करें। ताकि पहचान आसानी से की जा सके।

1162911 1113101805

इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि महिला ज़ायरीन को अपनी फोटो देना ज़रूरी नही है

लेकिन उनको पूछताछ के लिए चौकी पर बुलाया जा सकता है ताकि उनकी पहचान को साबित किया जा सके।

Advertisement

 

Advertisement