हज और उमरा मन्त्रालय के द्वारा कहा गया है कि महिला ज़ायरीन को स्मार्ट कार्ड में
अपनी खुद की फोटो देने या फिर ना देने का पूरा हक दिया गया है।
सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक़ स्मार्ट कार्ड पर अपनी फ़ोटो को ना देने की स्थिति में महिला ज़ायरीन
की पहचान को साबित करने के लिए अपने दस्तावेजों कप दिखाना पड़ेगा।
यह विवरण हज और उमरा मन्त्रालय के द्वारा एक सवाल के पूछे जाने के बाद जवाब के तौर पर सामने आया था, सवाल में पूछा गया था कि क्या स्मार्ट कार्ड पर महिला ज़ायरीन के लिए यह ज़रूरी है कि की अपनी फोटो पेश करें।
इस सवाल के पूछे जाने पर जवाब में मन्त्रालय द्वारा कहा गया कि स्मार्ट कार्ड को जयरीन कि सुविधा देने की ख़ातिर तैयार किया गया है। इसकी मौजूदगी में ज़ायरीन को मुशायर मुकद्दस में दस्तावेज को अपने साथ रखने की ज़रूरत नही पड़ेगी।
मैनेजमेंट के द्वारा बनाए गए इस खास कार्ड के ज़रिए ज़ायरीन को विभिन्न तरह की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी बेहतर यह है कि हज के लिए आने वाले सभी ज़ायरीन स्मार्ट कार्ड के लिए अपनी फोटो ज़रूर पेश करें। ताकि पहचान आसानी से की जा सके।
इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि महिला ज़ायरीन को अपनी फोटो देना ज़रूरी नही है
लेकिन उनको पूछताछ के लिए चौकी पर बुलाया जा सकता है ताकि उनकी पहचान को साबित किया जा सके।