Connect with us

Saudi Arab

अरब में इन कामो के लिए कम से कम वेतन 9 हज़ार रियाल मिलने चाहिए,अगर इससे काम मिले तो तुरंत आप

aa Cover paduvk7ocfujtj01t41htkoko2 20201006134930.Medi

सऊदी अरब के समाज कल्याण मंत्रालय और जन शक्ति मंत्रालय के द्वारा बयान जारी करते हुए कहा गया है

कि पब्लिक एजेंसियों में मेंटेनेंस और ऑपरेशनल सेक्टर के सऊदी कर्मचारियों के लिए कम से

Advertisement

कम तनख्वाह 9 हज़ार रियाल रखी जानी चाहिए अनुभव के लिहाज़ से वेतन हर साल बढ़ते रहना चाहिए।

Ministry of Labor

सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक जन शक्ति मंत्रालय और समाज कल्याण मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए

1163606 2089337677 1

सऊदीकरण गाइड बुक में बताया गया है कि यह स्पेशलिस्ट और इंजीनियरिंग से जुड़े हुए पदों पर नियुक्त लोगों को कम से कम 8400 रियाल और इंचार्ज के वेतन के लिए 7000 रियाल निर्धारित किया जाना चाहिए।

Advertisement

जन शक्ति मंत्रालय का कहना है कि मेंटेनेंस एंड ऑपरेशनल कंपनियों में सऊदी लोगों की तनख्वाह में कमी वृद्धि की निर्भरता इस बात पर होती है कि नौकरी की मांग करने वाले कितने कर्मचारी हैं और रोजगार कितने उपलब्ध हैं।

download

सरकारी गाइड बुक की रिपोर्ट के मुताबिक मेंटेनेंस और ऑपरेशनल सेक्टर में नौकरियों की छह श्रेणियां बनाई गई है और यह 6 श्रेणियां अनुभव के आधार पर और अनिवार्य डिग्री के आधार पर बनाई गई हैं।

911973 60469 lqcdhnzuky 1497293269

याद रहे कि 6 सरकारी एजेंसियां मेंटेनेंस एंड ऑपरेशनल सेक्टर के सऊदीकरण के अभियान में हिस्सा लेने वाली हैं

Advertisement

जनशक्ति मंत्रालय, समाज कल्याण मंत्रालय वाणिज्य मंत्रालय के अलावा सरकारी योजनाओं और खर्च की गतिविधियों को बेहतर बनाने वाले संस्थानों को बढ़ावा देने वाले जनशक्ति फण्ड, इंस्टीट्यूट ऑफ गवर्नमेंट डील और हायर इंस्टिट्यूट ऑफ वोकेशनल एंड टेक्निकल ट्रेनिंग वग़ैरा शामिल हैं।

Advertisement